ipl 2025: आईपीएल 2025 फिर से शुरू होगा? bcci की तैयारी शुरू, 4 शहरों को किया शॉर्टलिस्ट

ipl 2025 resumption : भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के चलते IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। लेकिन अब BCCI इस बड़े टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने की तैयारी में जुट गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगर हालात अगले कुछ दिनों में थोड़े भी सामान्य हुए, तो BCCI कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में बचे हुए मैच कराने की योजना बना रहा।
BCCI के एक अधिकारी ने बताया,'एक हफ्ता बहुत लंबा वक्त होता है। अगर हालात बेहतर हुए, तो लीग को सुरक्षित शहरों में शिफ्ट किया जाएगा। अगर सब कुछ सही रहा, तो मौजूदा वेन्यू को ही बरकरार रखा जा सकता है।'
अगर हालात नहीं सुधरे तो क्या?
अगर भारत-पाक तनाव बढ़ता है और हालात में सुधार नहीं होता, तो BCCI के पास दूसरा विकल्प है – IPL को इंग्लैंड दौरे (जून-अगस्त) के बाद वाले खाली विंडो में कराना। हालांकि, उस दौरान एशिया कप 2025 और बांग्लादेश टूर भी संभावित हैं।
एशिया कप और बांग्लादेश टूर पर भी संकट
BCCI सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश में चल रहे साम्प्रदायिक तनाव के चलते उस दौरे को लेकर भी असमंजस है। दूसरी ओर, एशिया कप की प्रासंगिकता भी अब कमजोर पड़ती जा रही है, और भारत सरकार की मंजूरी के बिना पाकिस्तान को निमंत्रण नहीं भेजा जा सकता।
विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता बनी चिंता
IPL के दोबारा शुरू होने पर एक और बड़ा सवाल है – क्या विदेशी खिलाड़ी भारत में रुकेंगे? मौजूदा हालात को देखते हुए सुरक्षा की चिंता एक बड़ी वजह है, जिससे कुछ खिलाड़ी IPL से हट भी सकते हैं।
