Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर कब तक रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलेंगे? BCCI ने किया साफ; टीम का कप्तान भी बनाया

Shreyas iyer back injury update
X

श्रेयस अय्यर कब तक टेस्ट नहीं खेलेंगे? हो गया साफ। 

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने पीठ की समस्या के कारण 6 महीने तक रेड-बॉल क्रिकेट से ब्रेक लिया है। बीसीसीआई ने ये जानकारी दी है। इसी वजह से उन्हें ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में नहीं चुना गया।

Shreyas Iyer: लंबे समय से चल रही अटकलों के बाद आखिरकार बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि श्रेयस अय्यर ने रेड-बॉल क्रिकेट से 6 महीने का ब्रेक लेने का फैसला किया है। अय्यर ने यह फैसला पुरानी पीठ की चोट और हाल ही में दोबारा उभर रही तकलीफ़ के चलते लिया है। यह ऐलान वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ से पहले किया गया है, जिससे टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स को अब मिडिल ऑर्डर की नई प्लानिंग करनी होगी।

अय्यर को इसी चोट की वजह से ईरानी कप के लिए नहीं चुना गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 3 वनडे की घरेलू सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का कप्तान बनाया गया है।

अय्यर 6 महीने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे

अय्यर ने 2023 में इंग्लैंड में पीठ की सर्जरी कराई थी। इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी के दौरान छोटे-छोटे ब्रेक लेकर खेलना जारी रखा लेकिन लगातार लंबे फॉर्मेट में बने रहना उनके लिए मुश्किल साबित हुआ। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ कानपुर में खेले गए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट से भी उन्होंने पीठ की परेशानी के कारण नाम वापस ले लिया था। इसके बाद उप-कप्तान ध्रुव जुरेल ने मैच में कप्तानी की।

बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए कहा, 'श्रेयस अय्यर ने 6 महीने तक रेड-बॉल क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया है। उनकी पीठ में बार-बार जकड़न हो रही है। वे इस समय का इस्तेमाल अपनी फिटनेस, स्टैमिना और शरीर की मजबूत करने पर लगाएंगे। इसी कारण उन्हें ईरानी कप के लिए नहीं चुना गया।'

श्रेयस को इंडिया-ए का कप्तान बनाया गया

रेड-बॉल क्रिकेट से दूरी बनाने के बावजूद अय्यर को इंडिया ए की वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है। यह टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 30 सितंबर से होगी। पहले वनडे के लिए टीम में प्राभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे और विप्राज निगम जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं।

दूसरे और तीसरे वनडे के लिए तिलक वर्मा (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह टीम से जुड़ेंगे। ये खिलाड़ी फिलहाल सीनियर टीम के साथ एशिया कप खेल रहे हैं।

India A squad for 1st one-day vs Australia A: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह।

India A squad for 2nd and 3rd one-day vs Australia A: श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह

Rest of India squad (Irani Cup): रजत पाटीदार (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़ (वीसी), यश ढुल, शेख रशीद, ईशान किशन (विकेटकीपर), तनुश कोटियन, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, आकाश दीप, अंशुल कंबोज, सारांश जैन।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story