BCCI Meeting: गंभीर-अगरकर की मनमानी रुकेगी! सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगी इज्जत, BCCI ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

बीसीसीआई ने गौतम गंभीर और अजित अगरकर को लेकर मीटिंग बुलाई।
BCCI Emergency Meeting: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वनडे से ऐन पहले टीम इंडिया में हलचल तेज हो गई। बीसीसीआई ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है जिसमें मुख्य कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर, सचिव देवजीत सैकिया और संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया शामिल होंगे। यह बैठक बुधवार को मैच के दिन ही रखी गई,जिससे इसकी गंभीरता समझी जा सकती है।
स्पोर्ट्सस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मीटिंग टीम सेलेक्शन में स्थिरता लाने और आने वाले महीनों की रणनीति पर चर्चा के लिए बुलाई गई। यह अभी साफ नहीं है कि बीसीसीआई अध्य़क्ष मिथुन मनहास भी इसमें शामिल होंगे या नहीं? हालांकि यह लगभग तय है कि वरिष्ठ खिलाड़ी जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा इस बैठक का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि यह बैठक अधिकारियों और मैनेजमेंट स्तर की है।
टेस्ट सीरीज में हुई गलतियों पर होगी बात
हाल ही की घरेलू टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली हार ने बीसीसीआई को चिंतित कर दिया है। बोर्ड चाहता है कि मैनेजमेंट अपनी रणनीति में साफगोई दिखाए और ऐसी गलतियों को आगे न दोहराया जाए।
एक वरिष्ठ BCCI अधिकारी ने कहा, 'होम टेस्ट सीजन में कई बार मैदान के अंदर और बाहर भ्रमित करने वाली रणनीतियां दिखीं। हमें आगे की योजना में स्पष्टता चाहिए,खासकर जब अगली टेस्ट सीरीज आठ महीने बाद है।'
बैठक में गंभीर और अगरकर के सामने यह भी रखा जाएगा कि भारतीय टीम अगले साल T20 विश्व कप की डिफेंडिंग चैंपियन होगी और उसके बाद वनडे विश्व कप भी है। बोर्ड चाहता है कि टीम से जुड़े सभी विवाद और रणनीतिक कमियां समय रहते दूर हो जाएं।
कोहली–रोहित के भविष्य पर होगी बात?
टीम इंडिया के दो दिग्गज-विराट कोहली और रोहित शर्मा, हाल ही में शानदार फॉर्म में लौटे हैं। लेकिन उनके भविष्य को लेकर लगातार चर्चा जारी है। रिपोर्ट्स आई थीं कि बीसीसीआई चाहती है कोहली टेस्ट से संन्यास वापस लें लेकिन रांची वनडे के बाद कोहली ने इन अटकलों को खारिज कर दिया।
इस सबके बीच यह मीटिंग यह संकेत देती है कि मैनेजमेंट और सीनियर खिलाड़ियों के बीच कहीं न कहीं कम्युनिकेशन गैप है,जिसे BCCI जल्दी दूर करना चाहता है।
चयन प्रक्रिया पर होगी सबसे बड़ी बहस
बीसीसीआई के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक असल में सेलेक्शन नीति, टीम की योजनाओं और लंबे समय की रणनीति पर केंद्रित होगी।
बोर्ड चाहता है कि चयन समिति और टीम मैनेजमेंट-दोनों एक ही सोच के साथ आगे बढ़ें। आने वाला समय भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और यह बैठक आने वाले महीनों की दिशा तय कर सकती है।
