Asia Cup 2025: एशिया कप पर सस्पेंस खत्म, भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हो सकते, वेन्यू पर भी खुलासा

asia cup 2025
X

asia cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर बड़ा अपडेट आया है। 

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के आयोजन की तस्वीर साफ होती दिख रही। ढाका में हुई एसीसी की मीटिंग में ये तय हुआ है कि टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर हो सकता है और भारत-पाकिस्तान दोनों इसका हिस्सा होंगे।

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर सस्पेंस खत्म होता नजर आ रहा। गुरुवार को ढाका में हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की सालाना बैठक में इस टूर्नामेंट पर चर्चा हुई, जिसमें बीसीसीआई अधिकारियों ने वर्चुअली हिस्सा लिया। बताया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा, जिससे फैंस को कम से कम दो हाई-वोल्टेज मुकाबले देखने को मिल सकते।

बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वह टूर्नामेंट को भारत में न कराकर न्यूट्रल वेन्यू पर कराना चाहता है। इसके लिए दुबई और अबू धाबी को संभावित वेन्यू के तौर पर शॉर्टलिस्ट किया गया है। भारत ने टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार पहले ही हासिल कर लिया था, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद स्थिति जटिल हो गई थी। इस हमले में कई पर्यटकों की मौत हुई थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने टूर्नामेंट की भारत में मेजबानी से इनकार कर दिया था।

दुबई में हो सकता एशिया कप

अब बीसीसीआई और ईसीबी (एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड) के बीच 3 वेन्यू के लिए करार हो चुका है लेकिन टूर्नामेंट सिर्फ दो मैदानों पर खेले जाने की संभावना है।

सितंबर में हो सकता टूर्नामेंट

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और एसीसी और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी अगले कुछ दिनों में मुलाकात करने वाले हैं, जहां वे टूर्नामेंट के शेड्यूल और वेन्यू को अंतिम रूप देंगे। सूत्रों के मुताबिक 7 सितंबर से तीसरे या चौथे सप्ताह तक का विंडो तय किया गया है। यह टूर्नामेंट T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अहम अभ्यास सत्र की तरह काम करेगा।

गौरतलब है कि टूर्नामेंट की आर्थिक रीढ़ भारतीय स्पॉन्सर्स और प्रसारकों से आती है। सोनी पिक्चर्स इंडिया लिमिटेड ने 2024 में एशिया कप के मीडिया अधिकार 8 साल के लिए 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदे थे।

दिलचस्प बात यह भी रही कि भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों में तनाव के चलते बीसीसीआई ने पहले ACC मीटिंग में शामिल होने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में शुक्ला वर्चुअल तौर पर बैठक में शामिल हुए। इसी तनाव की वजह से अगस्त 2025 में प्रस्तावित भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय सीरीज भी टाल दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story