BCCI Income: बीसीसीआई की छप्परफाड़ कमाई, 5 साल में बैंक बैलेंस 14627 करोड़ बढ़ा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की बीते 5 साल में कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
bcci income: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की बीते 5 साल में कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 से अब तक बोर्ड ने 14 हजार 627 करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज की है। पिछले वित्तीय वर्ष (2023-24) में ही BCCI ने अपने बैंक बैलेंस में 4193 करोड़ का इजाफा किया है। इसके बाद बोर्ड का कैश और बैंक बैलेंस 20686 करोड़ पर पहुंच गया।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की जनरल फंड राशि भी दोगुनी हो गई। 2019 में यह 3906 करोड़ थी, जो अब बढ़कर 7988 करोड़ तक पहुंच गई। वहीं, 2019 में बीसीसीआई का कैश और बैंक बैलेंस 6059 करोड़ था, जो अब 3 गुना से ज्यादा बढ़ गया।
टैक्स देनदारी पर अलग से प्रावधान
रिपोर्ट में बताया गया कि बीसीसीआई ने आयकर देनदारी को लेकर भी प्रावधान बनाए हैं। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3150 करोड़ अलग रखे गए हैं। हालांकि बोर्ड का दावा है कि वह कोर्ट और ट्रिब्यूनल में सही स्थिति में है लेकिन भविष्य की देनदारी को देखते हुए यह राशि सुरक्षित रखी गई है।
निवेश के जरिए भी बीसीसीआई की इनकम बढ़ी
रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि 2023-24 में मीडिया राइट्स से हुई कमाई में गिरावट आई। यह 2524 करोड़ से घटकर 813 करोड़ रह गई क्योंकि इस साल घरेलू इंटरनेशनल मैच कम हुए। लेकिन दूसरी ओर, निवेश आय में जोरदार बढ़ोतरी हुई। यह 533 करोड़ से बढ़कर 986.45 करोड़ हो गई, जिसका श्रेय डिपॉजिट्स पर मिले ज्यादा रिटर्न को दिया गया है।
IPL और ICC से कमाई में इजाफा
इंडियन प्रीमियर लीग की कमाई और ICC से मिले वितरण की बदौलत BCCI ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1623 करोड़ का अधिशेष दर्ज किया जबकि पिछले साल यह 1168 करोड़ था। बीसीसीआई ने 2023-24 में 1200 करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, 350 करोड़ प्लेटिनम जुबली बेनिवोलेंट फंड और 500 करोड़ क्रिकेट विकास के लिए आवंटित किए। इसके अलावा राज्य क्रिकेट संघों को 1990 करोड़ दिए गए और मौजूदा साल में 2014 करोड़ देने का अनुमान है।
ये सभी आंकड़े बीसीसीआई की 28 सितंबर को मुंबई में होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग में औपचारिक रूप से पेश किए जाएंगे। इस बैठक में नए अध्यक्ष समेत कई अहम पदों का चुनाव भी होना है।
