T20 World cup: टी20 विश्व कप से आउट होने पर BCB का बड़ा फैसला, ICC के निर्णय को चुनौती नहीं देगा बांग्लादेश बोर्ड

टी20 विश्व कप से आउट होने पर BCB का बड़ा फैसला, ICC के निर्णय को चुनौती नहीं देगा बांग्लादेश बोर्ड
X

बांग्लादेश अब आईसीसी के फैसले के खिलाफ कहीं अपील नहीं करेगा। 

T20 World cup: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने के आईसीसी फैसले को चुनौती न देने का फैसला किया। बांग्लादेश सरकार ने भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी।

T20 World cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किए जाने के आईसीसी के फैसले को चुनौती नहीं देगा। यह जानकारी बीसीबी की मीडिया समिति के चेयरमैन अमजद हुसैन ने शनिवार को ढाका में हुई बोर्ड बैठक के बाद दी।

पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें थीं कि बीसीबी इस फैसले को आईसीसी की विवाद निपटान समिति (डिस्प्यूट रेजोल्यूशन कमेटी) के पास ले जा सकता है लेकिन अमजद हुसैन ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बोर्ड ने किसी तरह की कानूनी या मध्यस्थता प्रक्रिया अपनाने का फैसला नहीं किया।

अमजद हुसैन ने कहा, 'हमने ICC बोर्ड के फैसले को स्वीकार कर लिया है। जब आईसीसी ने साफ कर दिया कि हमारे मैच श्रीलंका शिफ्ट नहीं किए जाएंगे और हमें भारत में ही खेलना होगा, तो हमारी स्थिति वही रही। हम भारत जाकर खेलने की स्थिति में नहीं हैं। इस मामले में हम किसी अलग आर्बिट्रेशन या कानूनी रास्ते पर नहीं जा रहे हैं।'

दरअसल, पिछले हफ्ते हुई आईसीसी बोर्ड मीटिंग में बांग्लादेश को यह साफ बताया गया था कि अगर टीम भारत आकर टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलती है, तो उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा। इसके बाद बीसीबी ने यह मुद्दा बांग्लादेश सरकार के सामने रखा। सरकार ने भी दो टूक शब्दों में अपनी स्थिति दोहराई और कहा कि भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर अब भी गंभीर चिंताएं हैं।

अमजद हुसैन ने बताया, 'आईसीसी बोर्ड मीटिंग के बाद बांग्लादेश सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। वहां यह फैसला लिया गया कि हमारी टीम भारत नहीं जा सकेगी। यह निर्णय सरकार की ओर से आधिकारिक रूप से आईसीसी को बताया गया।'

इसके बाद आईसीसी ने बीसीबी को 24 घंटे के भीतर अपना अंतिम जवाब देने को कहा। बीसीबी ने जवाब में आईसीसी को सूचित किया कि मौजूदा कार्यक्रम के तहत भारत जाकर खेलना उनके लिए संभव नहीं है। इसी के बाद आईसीसी ने क्वालिफिकेशन टेबल में अगली टीम स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल करने का फैसला किया।

इस अहम बैठक में एक और बड़ा फैसला सामने आया। बीसीबी को जानकारी दी गई कि बोर्ड निदेशक इश्तियाक सादेक ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कुल मिलाकर, बीसीबी ने अब इस पूरे विवाद पर विराम लगाने का संकेत दे दिया है।

बांग्लादेश का रुख साफ है कि भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा चिंताओं पर कोई समझौता नहीं होगा, भले ही इसकी कीमत T20 वर्ल्ड कप से बाहर होना ही क्यों न हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story