Asia cup final: भारत-पाकिस्तान फाइनल के बीच बांग्लादेश, क्या 40 साल का इतिहास बदलेगा?

india vs pakistan asia cup final
X

india vs pakistan asia cup final: एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान फाइनल हो सकता।

Asia cup Final: भारत 28 सितंबर को पाकिस्तान या बांग्लादेश में से किससे एशिया कप 2025 फाइनल खेलेगा या गुरुवार को साफ हो जाएगा। अगर पाकिस्तान अपने आखिरी सुपर-4 मैच में बांग्लादेश को हरा देता है तो एशिया कप में पहली बार ऐसा होगा, जब भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल होगा।

Asia cup Final: भारत एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच चुका है। अब उसके और पाकिस्तान के बीच फाइनल की राह में बांग्लादेश खड़ा है। गुरुवार को एशिया कप का वर्चुअल सेमीफाइनल है, जिसमें पाकिस्तान के सामने बांग्लादेश है। अगर पाकिस्तान इस मुकाबले को जीत जाता है तो फिर एशिया कप के 40 साल के इतिहास में ये पहली बार मर्तबा होगा, जब फाइनल में उसकी टक्कर भारत से होगी। इससे पहले, कभी भी एशिया कप में न वनडे और न ही टी20 फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला गया है।

एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। तब भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था। तब से लेकर अबतक 16 सीजन हो चुके हैं और ये 17वां चल रहा है, एक बार भी फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने नहीं हुए हैं। यानी इस बार वो हो सकता है, जो बीते 40 साल में कभी नहीं हुआ है।

पहली बार हो सकता भारत-पाक फाइनल

भारत ने सुपर-4 राउंड के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है। अब बारी पाकिस्तान की है। एशिया के क्रिकेट पावरहाउस होने के बावजूद, कट्टर प्रतिद्वंदी कभी फाइनल में नहीं भिड़ पाए। हमेशा तीसरी टीम ने फैंस के भारत-पाकिस्तान फाइनल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बीते कुछ सालों के रिकॉर्ड पर अगर नजर दौड़ाएं तो अधिकतर मौकों पर श्रीलंका और बांग्लादेश ही भारत-पाकिस्तान फाइनल की राह में रोड़ा बने।

पाकिस्तान के लिए ये ट्रेंड ज्यादा घाटे वाला रहा है। ज्यादातर मौकों पर जब वर्चुअल सेमीफाइनल की बारी आई तो फिर पाकिस्तान को ही मायूस होना पड़ा है। आइए जानते हैं हाल के सालों में कब-कब भारत-पाकिस्तान फाइनल की राह में दूसरे देश रोड़ा बन गए।

2012 एशिया कप (वनडे फॉर्मेट): पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा लेकिन बांग्लादेश से हारने के कारण भारत फाइनल से चूक गया।

2016 एशिया कप (टी20 फॉर्मेट): भारत ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया था लेकिन बांग्लादेश से हारकर पाकिस्तान फाइनल की रेस से बाहर हो गया।

2018 एशिया कप (वनडे फॉर्मेट ): भारत पहले ही फाइनल में पहुंच चुका था लेकिन बांग्लादेश से पाकिस्तान फिर हारा और फाइनल में पहुंचने से चूक गया।

2022 एशिया कप (टी20 फॉर्मेट ): पाकिस्तान ने सुपर-4 में भारत को हराया। भारत क्वालीफाई नहीं कर पाया। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला हुआ।

2023 एशिया कप (वनडे फॉर्मेट): श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का नॉकआउट मुकाबला हार के साथ समाप्त हुआ, जिससे एक बार फिर उनकी उम्मीदें खत्म हो गईं।

हालांकि, इस बार शायद ये इतिहास बदल सकता। पाकिस्तान का टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है। दोनों के बीच 25 मुकाबले हुए हैं। इसमें से 20 पाकिस्तान ने जीते हैं जबकि 5 में उसे हार मिली है और इसमें से दो हार तो इसी साल जुलाई में खेली गई सीरीज में मिली थी। ऐसे में पाकिस्तान इस रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगा।

पाकिस्तान के लिए अच्छी बात ये है कि यदि किसी भी स्थिति में बांग्लादेश से उनका मुकाबला बेनतीजा रहता है तो भी वो फाइनल में पहुंच जाएगा क्योंकि सुपर-4 पॉइंट्स टेबल में उसका नेट रनरेट 0.226 है जबकि बांग्लादेश का -0.969 है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story