SL vs BAN: 15 मिनट की सुनामी, 5 रन में गिरे 7 विकेट, बांग्लादेश का वनडे में सबसे बुरा हाल, श्रीलंका ने 77 रन से पहला वनडे जीता

SL vs BAN 1st ODI Highlights: श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहले वनडे में 77 रन से हराया।
SL vs BAN 1st odi highlights: श्रीलंका ने कोलंबो में खेले गए पहले वनडे में बांग्लादेश को 77 रन से हराकर सीरीज का दमदार आगाज किया। मैच में बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी सिर्फ 15 मिनट में बिखर गई। 45 रन के टारगेट का पीछा कर रही बांग्लादेश टीम का एक सयम स्कोर 1 विकेट पर 100 रन था लेकिन अगले 5 रन में टीम के 7 विकेट गिर गए और स्कोर 100/1 से 105/8 हो गया। ये वनडे इतिहास के सबसे खराब पतनों में से एक रहा।
श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 49.2 ओवर में 244 रन बनाए। टीम की कमान संभाली कप्तान चरिथ असलंका ने, जिन्होंने 123 गेंदों में 106 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जमाए। शुरुआत में श्रीलंका का स्कोर 29 पर 3 विकेट था। लेकिन असलंका डटे रहे और एक-एक रन जोड़ते रहे। कुशल मेंडिस (45) और लियानागे (29) ने भी थोड़ी मदद की। बांग्लादेश की ओर से तस्किन अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही। तंजीद हसन और नजमुल हुसैन शान्तो ने मिलकर 71 रन जोड़े। तंजीद ने 62 रन बनाए और टीम अच्छी स्थिति में दिख रही थी। लेकिन 17वें ओवर में जैसे ही शान्तो रन आउट हुए, मानो तूफान आ गया। हसारंगा और कमिंदु मेंडिस की फिरकी में पूरी टीम उलझ गई। हसारंगा ने लिटन दास को दूसरी ही गेंद पर LBW कर दिया। लिटन लगातार आठवीं बार दहाई तक भी नहीं पहुंचे। फिर तंजीद एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए।
इसके बाद कामिंदु मेंडिस ने जादू दिखाया। उन्होंने अपने लेफ्ट और राइट आर्म दोनों तरह की गेंदबाज़ी से एक के बाद एक तीन विकेट चटका दिए। महेदी हसन मिराज, तंजीम हसन और तस्किन अहमद पवेलियन लौट गए। 20 गेंदों में बांग्लादेश ने 7 विकेट गंवा दिए। टीम 105 पर 8 विकेट के नीचे थी। थोड़ी लड़ाई दिखाई विकेटकीपर जाकिर अली ने। उन्होंने 51 रनों की पारी खेली और 4 चौके, 4 छक्के भी लगाए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
श्रीलंका की फील्डिंग भी कमाल की रही। रथनायके की डायरेक्ट थ्रो और लियानागे का उड़ता कैच मैच के टर्निंग पॉइंट बने। इस जीत के हीरो रहे कप्तान असलंका और फिरकी जोड़ी हसरंगा और कमिंदु मेंडिस। अब श्रीलंका सीरीज में 1-0 से आगे है और बांग्लादेश को वापसी करनी होगी।