PAK vs AUS: बाबर आजम की बत्ती गुल, एडम ज़म्पा ने 5वीं बार किया शिकार, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

babar azam batting
X

babar azam batting

PAK vs AUS: बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में सिर्फ 2 रन बनाकर एडम ज़म्पा का शिकार बने। टी20 में ज़म्पा ने बाबर को 10 पारियों में 5 बार आउट किया है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर की खराब फॉर्म पाकिस्तान की चिंता बढ़ा रही।

PAK vs AUS: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का खराब फॉर्म जारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में बाबर सस्ते में आउट हो गए और टीम को मुश्किल में छोड़ गए। ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम ज़म्पा ने उन्हें सिर्फ 2 रन पर पवेलियन भेज दिया। बाबर ने 5 गेंदों का सामना किया और आठवें ओवर की पहली ही गेंद पर गेंद को नहीं पढञ पाए और विकेट के आगे पकड़े गए और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। ओपनर साहिबजादा फरहान दूसरे ओवर में ही 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सैम अयूब और कप्तान सलमान अली आगा ने पारी संभालने की कोशिश की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की और टीम को संभाला। अयूब ने तेज खेल दिखाते हुए 11 गेंदों पर 23 रन बनाए लेकिन वह भी ज्यादा देर टिक नहीं सके।

कप्तान सलमान अली आगा एक छोर पर डटे रहे लेकिन बाबर आजम के जल्दी आउट होने से पाकिस्तान का स्कोर 76/3 हो गया और दबाव बढ़ गया। खास बात यह है कि लगातार दूसरी बार एडम ज़म्पा ने बाबर आजम को आउट किया।


पहले मैच के बाद ज़म्पा ने बाबर का विकेट लेने पर कहा था, 'वो लंबे समय से शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन यह पहली बार नहीं है जब मैंने उन्हें आउट किया। उम्मीद है आखिरी बार भी नहीं होगा। बड़े बल्लेबाज का विकेट लेना हमेशा अच्छा लगता है, टीम में मेरा काम यही है।'

आंकड़े भी बताते हैं कि बाबर को ज़म्पा के खिलाफ दिक्कत होती है। टी20 में ज़म्पा ने बाबर को 10 पारियों में 5 बार आउट किया है और उनके खिलाफ बाबर का औसत सिर्फ 15.6 का है।

पाकिस्तान फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है, लेकिन बाबर आजम का लगातार खराब प्रदर्शन टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। खासकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले उनका नंबर चार पर फॉर्म में आना बेहद जरूरी माना जा रहा है। ऊपर से ओपनिंग भी स्थिर नहीं दिख रही, ऐसे में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story