PAK vs AUS: बाबर आजम की बत्ती गुल, एडम ज़म्पा ने 5वीं बार किया शिकार, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

babar azam batting
PAK vs AUS: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का खराब फॉर्म जारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में बाबर सस्ते में आउट हो गए और टीम को मुश्किल में छोड़ गए। ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम ज़म्पा ने उन्हें सिर्फ 2 रन पर पवेलियन भेज दिया। बाबर ने 5 गेंदों का सामना किया और आठवें ओवर की पहली ही गेंद पर गेंद को नहीं पढञ पाए और विकेट के आगे पकड़े गए और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। ओपनर साहिबजादा फरहान दूसरे ओवर में ही 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सैम अयूब और कप्तान सलमान अली आगा ने पारी संभालने की कोशिश की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की और टीम को संभाला। अयूब ने तेज खेल दिखाते हुए 11 गेंदों पर 23 रन बनाए लेकिन वह भी ज्यादा देर टिक नहीं सके।
teams get a good start?? call babar azam to ruin it 🔔
— Kh4N PCT (@Kh4N_PCT) January 31, 2026
Babar Azam 2(5) vs Pakistan pic.twitter.com/R1WClBBcd9
कप्तान सलमान अली आगा एक छोर पर डटे रहे लेकिन बाबर आजम के जल्दी आउट होने से पाकिस्तान का स्कोर 76/3 हो गया और दबाव बढ़ गया। खास बात यह है कि लगातार दूसरी बार एडम ज़म्पा ने बाबर आजम को आउट किया।
76/3 why is he in the team ?
— Najeeb ul Hasnain (@ImNajeebH) January 31, 2026
Babar azam is not a t20 cricketer period
I don't know how a player like Babar Azam is still playing T20 format 👀🤦😂 pic.twitter.com/oHNetYrcho
— THAKUR (@JThakur29) January 31, 2026
पहले मैच के बाद ज़म्पा ने बाबर का विकेट लेने पर कहा था, 'वो लंबे समय से शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन यह पहली बार नहीं है जब मैंने उन्हें आउट किया। उम्मीद है आखिरी बार भी नहीं होगा। बड़े बल्लेबाज का विकेट लेना हमेशा अच्छा लगता है, टीम में मेरा काम यही है।'
🚨 ADAM ZAMPA COOKED BABAR AZAM 🚨
— lndian Sports Netwrk (@IS_Netwrk29) January 30, 2026
Interviewer asked 🗣️
How do you feel about the wicket of Pakistan’s premier batsman, Babar Azam?
Adam Zampa Said 🗣️
"Babar Azam wicket is just a normal wicket for me". pic.twitter.com/2Ay78KRF3P
आंकड़े भी बताते हैं कि बाबर को ज़म्पा के खिलाफ दिक्कत होती है। टी20 में ज़म्पा ने बाबर को 10 पारियों में 5 बार आउट किया है और उनके खिलाफ बाबर का औसत सिर्फ 15.6 का है।
Babar Azam in Last 15 T20I Inngs
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) January 31, 2026
Runs : 310
Avg : 23.84
SR : 118.32 🔥
Got out on 2 (5) in Today's match!#PAKvsAUS pic.twitter.com/fPsBEyr0mH
पाकिस्तान फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है, लेकिन बाबर आजम का लगातार खराब प्रदर्शन टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। खासकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले उनका नंबर चार पर फॉर्म में आना बेहद जरूरी माना जा रहा है। ऊपर से ओपनिंग भी स्थिर नहीं दिख रही, ऐसे में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
