BBL finals: बाबर आजम ने बीच में छोड़ा बीबीएल, एक दिन पहले दिग्गज ने टीम से बाहर करने को कहा था

Babar azam BBL
X

Babar azam BBL: बाबर आजम बिग बैश लीग फाइनल्स का हिस्सा नहीं होंगे। 

Babar azam BBL: बाबर आज़म बिग बैश लीग के बाकी बचे फाइनल मुकाबले नहीं खेलेंगे। उन्हें नेशनल कैंप में शामिल होने के लिए पाकिस्तान लौटना होगा।

Babar azam: सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म अहम प्लेऑफ मुकाबले से ठीक पहले बिग बैश लीग छोड़ने जा रहे। होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच से पहले बाबर पाकिस्तान के नेशनल ट्रेनिंग कैंप से जुड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया से रवाना होंगे।

इस सीजन बाबर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। 11 पारियों में उन्होंने सिर्फ 202 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 103 रहा, जो T20 क्रिकेट के लिहाज़ से बेहद कमजोर माना जा रहा। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ ने भी बाबर को टॉप ऑर्डर से हटाने की सलाह दी थी और कहा था कि टीम सिर्फ स्टीव स्मिथ पर निर्भर नहीं रह सकती।

यह ऐलान सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरिकेन्स के बीच होने वाले चैलेंजर मुकाबले से ठीक एक दिन पहले किया गया। इस मैच का विजेता रविवार को पर्थ में होने वाले फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स से भिड़ेगा। ऐसे अहम मौके पर बाबर का टीम से जाना सिक्सर्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा।

बाबर अचानक पाकिस्तान लौटे

सिक्सर्स के बयान में कहा गया, 'हमें सूचित किया गया है कि ओपनर बाबर आज़म को राष्ट्रीय ड्यूटी के लिए पाकिस्तान लौटना होगा। आगामी अंतरराष्ट्रीय मैचों की तैयारी के लिए नेशनल कैंप शुरू हो रहा है, इसलिए बाबर अब बीबीएल फाइनल्स के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।'

बीबीएल फाइनल्स में टीम का हिस्सा नहीं होंगे

शुरुआत में योजना थी कि बाबर पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्हें जनवरी की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की टी20 सीरीज में नहीं चुना गया था, जिससे यह साफ था कि वह बीबीएल पूरा खेल सकते हैं। लेकिन अब अचानक फैसला बदला गया। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 29 जनवरी से टी20 सीरीज शुरू होनी है, जिसके लिए पाक टीम की तैयारी पहले ही शुरू हो गई।

सिक्सर्स की जनरल मैनेजर रैचेल हेन्स ने बाबर के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वह टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी रहे। उन्होंने कहा, 'हम बाबर का सिक्सर्स के लिए खेलने का मौका मिलने पर आभारी हैं। भले ही हमने उन्हें फाइनल्स तक खेलने की योजना बनाई थी, लेकिन हम उनकी राष्ट्रीय जिम्मेदारियों को पूरी तरह समझते हैं।'

बाबर का यह सीजन बल्ले से खास नहीं रहा। उन्होंने 11 मैचों में 202 रन बनाए, औसत 22.44 रहा और स्ट्राइक रेट सिर्फ 103.06 का रहा। हालांकि उन्होंने 2 अर्धशतक जरूर लगाए। इसके बावजूद बाबर ने अपने अनुभव को सकारात्मक बताया और सिक्सर्स, टीम मैनेजमेंट और फैंस का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का माहौल और दर्शकों का समर्थन वह हमेशा याद रखेंगे।

इस बीच सिक्सर्स ने अनुभवी बल्लेबाज़ डेनियल ह्यूज को स्क्वॉड में वापस बुलाया है, जो चैलेंजर मैच में अपना 100वां बिग बैश लीग मुकाबला खेल सकते हैं। वहीं होबार्ट हरिकेन्स के कप्तान नाथन एलिस भी हल्की हैमस्ट्रिंग चोट से उबरकर टीम में वापसी कर रहे हैं। BBL फाइनल्स से ठीक पहले बाबर की विदाई ने टूर्नामेंट में एक नया मोड़ ला दिया है, और अब सबकी नजरें इस पर होंगी कि सिक्सर्स इस चुनौती से कैसे निपटते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story