Babar Azam catch: बाबर आजम ने लपका एक हाथ से लपका हवा-हवाई कैच, वीडियो देखकर बोल उठेंगे वाह

babar azam flying catch
X

बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में हवा में उड़कर कैच लपका। 

Babar Azam catch: बाबर आज़म ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में हवा में उड़कर एक हाथ से शानदार कैच लपका। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पाकिस्तान ने ये मुकाबला 6 रन से जीता।

Babar Azam catch: रावलपिंडी में खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। मैच में सबसे ज़्यादा चर्चा हुई कप्तान बाबर आज़म की शानदार फील्डिंग की। उन्होंने हवा में उड़कर एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपका। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

श्रीलंका के बल्लेबाज़ सदीरा समरविक्रमा जब सेट दिख रहे थे, तभी बाबर ने हारिस रऊफ की गेंद पर हवा में उछलते हुए एक हाथ से कैच लपका। सोशल मीडिया पर यह कैच तेजी से वायरल हो गया और फैंस ने बाबर को सुपरमैन करार दे दिया। बाबर भले ही बल्ले से सिर्फ 29 रन (51 गेंद) ही बना पाए लेकिन फील्ड में उनकी मौजूदगी ने मैच का रुख बदल दिया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 296/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के हीरो रहे सलमान अली आगा, जिन्होंने शानदार 105 रन (87 गेंद, 9 चौके) की नाबाद पारी खेली। उन्होंने हुसैन तलत (62 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 138 रन की अहम साझेदारी की जबकि मोहम्मद नवाज़ (36 नाबाद, 23 गेंद) के साथ 66 रन की नाबाद साझेदारी भी जोड़ी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। हालांकि चरिथ असलंका (32) और समरविक्रमा (39) ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन हारिस रऊफ (4 विकेट, 61 रन) ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को लगातार परेशान किया। नसीम शाह और फहीम अशरफ ने भी दो-दो विकेट झटके।

अंत में वानिंदु हसरंगा ने निचले क्रम में तेजी से 59 रन (52 गेंद) बनाकर मुकाबले में जान डाल दी लेकिन पाकिस्तान की सटीक गेंदबाज़ी के आगे श्रीलंका 290 रन पर सिमट गया।

अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 13 नवंबर को रावलपिंडी में ही खेला जाएगा, जबकि तीसरा मुकाबला 15 नवंबर को होगा। इसके बाद दोनों टीमें लाहौर और रावलपिंडी में होने वाली टी20 ट्राई सीरीज़ में हिस्सा लेंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story