Pakistan Cricket Team: बाबर आजम की टी20 टीम में वापसी, रिजवान को जगह नहीं; वर्ल्ड कप से पहले बड़ा फैसला

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान ने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पाकिस्तान की टी20 टीम में पूर्व कप्तान बाबर आजम की वापसी हुई है। इसके अलावा तेज गेंदबाज नसीम शाह भी टीम में लौटे हैं। पाकिस्तान ने अगले 2 महीने में होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया है। बाबर-नसीम जहां टी20 टीम में लौटे हैं तो वहीं, हारिस रऊफ को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ वनडे स्क्वॉड में जगह मिली है।
पाकिस्तान 28 अक्टूबर से 6 सीमित ओवरों के मैचों (तीन टी20 और तीन वनडे) के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेज़बानी करेगा, जिसके बाद श्रीलंका 11 नवंबर से 3 वनडे की सीरीज के लिए दौरा करेगा। इसके बाद रावलपिंडी और लाहौर में पाकिस्तान, ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच एक टी20 अंतरराष्ट्रीय ट्राई सीरीज की मेज़बानी होगी, जिसमें सलमान अली आगा इस साल की शुरुआत में नियुक्त होने के बाद एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे।
बाबर और नसीम हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों और इस साल के एशिया कप से बाहर रहे लेकिन अगले साल की शुरुआत में आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप शुरू होने से कुछ महीने पहले ही टीम में वापसी कर रहे हैं। रऊफ उन तीन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें वनडे टीम में वापसी के लिए चुना गया है, उनके साथ फैसल अकरम और हसीबुल्लाह भी हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच नए वनडे कप्तान शाहीन अफरीदी के नेतृत्व में पाकिस्तान का पहला मैच होगा।
Pakistan T20I squad: सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान, उस्मान तारिक। रिजर्व: फखर जमान, हारिस रऊफ, सुफियान मोकिम
Pakistan ODI squad: शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फैसल अकरम, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा
South Africa tour to Pakistan
28 अक्टूबर - पहला टी20 मैच,रावलपिंडी में
31 अक्टूबर - दूसरा टी20 मैच , लाहौर में
1 नवंबर - तीसरा टी20 मैच, लाहौर में
4 नवंबर - पहला वनडे मैच, फैसलाबाद में
6 नवंबर - दूसरा वनडे मैच , फैसलाबाद में
8 नवंबर - तीसरा वनडे मैच, फैसलाबाद में
Sri Lanka tour to Pakistan
11 नवंबर - पहला वनडे, रावलपिंडी
13 नवंबर - दूसरा वनडे, रावलपिंडी
15 नवंबर - तीसरा वनडे, रावलपिंडी
T20I Tri-Series (Pakistan, Sri Lanka, Zimbabwe)
17 नवंबर - पाकिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे,रावलपिंडी
19 नवंबर - श्रीलंका बनाम ज़िम्बाब्वे, रावलपिंडी
22 नवंबर - पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर
23 नवंबर - पाकिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे, लाहौर
25 नवंबर - श्रीलंका बनाम ज़िम्बाब्वे, लाहौर
27 नवंबर - पाकिस्तान बनाम श्रीलंका,लाहौर
29 नवंबर - फाइनल, लाहौर
