पाकिस्तान की टी20 विश्व कप टीम घोषित: बाबर आजम को मौका, हारिस रऊफ की छुट्टी, जानें स्क्वॉड

Pakistan cricket team: पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप के लिए टीम घोषित कर दी।
Pakistan T20 World cup Squad: पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है लेकिन टूर्नामेंट में उसकी भागीदारी को लेकर तस्वीर अब भी साफ नहीं। बांग्लादेश के बाहर होने के बाद पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी के बयान से पैदा हुई अनिश्चितता के बीच टीम का चयन किया गया।
यह स्क्वॉड काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम जैसी ही है। फर्क बस इतना है कि मोहम्मद वसीम जूनियर को वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया।
पाकिस्तान की टीम घोषित
टीम चयन पर बोलते हुए हेड कोच आक़िब जावेद ने साफ कहा कि स्क्वॉड का ऐलान पाकिस्तान की भागीदारी के फैसले से जुड़ा नहीं है। उनके मुताबिक, हमारा काम टीम चुनना है। भागीदारी पर फैसला सरकार करेगी। चेयरमैन पहले ही यह साफ कर चुके हैं, इसलिए हमें इंतजार करना होगा।
हारिस रऊफ की हुई छुट्टी
आईसीसी की ओर से 30 जनवरी तक अंतिम टीम जमा करने की डेडलाइन थी, ऐसे में चयनकर्ताओं के पास ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखने का वक्त नहीं था। इसी वजह से हारिस रऊफ जैसे तेज गेंदबाज को बाहर रहना पड़ा। रऊफ बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे लेकिन उन्होंने आखिरी टी20 एशिया कप फाइनल में भारत के खिलाफ खेला था, जहां आखिरी ओवरों में महंगे साबित हुए। इसके बाद से ही वे चयनकर्ताओं की प्राथमिकता सूची में नीचे खिसकते चले गए।
बाबर आजम को फीके प्रदर्शन के बाद भी चांस
इसके उलट, बाबर आज़म को टीम में जगह मिल गई है जबकि उनका बीबीएल प्रदर्शन खास नहीं रहा। बाबर ने 11 पारियों में 202 रन बनाए लेकिन स्ट्राइक रेट सिर्फ 103.06 रहा, बीबीएल में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले किसी भी बल्लेबाज का यह सबसे कम स्ट्राइक रेट है। एक अहम मैच में स्टीव स्मिथ के साथ मैदान पर उनकी नाराज़गी भी चर्चा में रही। इसके बावजूद बाबर का चयन हुआ और यह उनका चौथा टी20 वर्ल्ड कप होगा। खास बात यह है कि पहली बार वे कप्तान नहीं होंगे, टीम की कमान सलमान आगा संभालेंगे।
श्रीलंका की परिस्थितियों को देखते हुए पाकिस्तान ने गेंदबाजी में संतुलन बनाया है। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और सलमान मिर्ज़ा तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि स्पिन विभाग में शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, अबरार अहमद और उस्मान तारीक को जगह दी गई है।
पाकिस्तान का पहला मुकाबला 7 फरवरी को कोलंबो में नीदरलैंड्स के खिलाफ तय है। हालांकि, मैदान पर उतरने से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या पाकिस्तान खेलेगा भी या नहीं?
पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप टीम: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा नफे (विकेट कीपर), मोहम्मद नवाज, सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेट कीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेट कीपर) उस्मान तारिक।
