Babar Azam: पाकिस्तान की सीरीज जीत के बाद बाबर आजम का हुआ नुकसान, ICC ने सुनाई सजा

बाबर आजम पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है।
Babar azam fined: पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में गुस्से में स्टंप्स पर बैट मारने की वजह से आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने की सजा मिली है। मामला पाकिस्तान की पारी के 21वें ओवर का है, जब आउट होने के बाद बाबर ने नाराज़गी में स्टंप्स पर जोर से बैट मारा। यह घटना तुरंत मैच ऑफिशियल्स को रिपोर्ट की गई।
मैच के ऑन-फील्ड अंपायर एलेक्स व्हार्फ और रशी़द रियाज़, तीसरे अंपायर शरफुद्दौला शाहिद और चौथे अंपायर फैसल अफरीदी ने यह शिकायत दर्ज की। मामला आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 के तहत आता है, जो कहता है कि क्रिकेट उपकरण या मैदान के किसी भी उपकरण को नुकसान पहुंचाना या गलत तरीके से इस्तेमाल करना।
मैच रैफरी अली नकवी ने जांच के बाद बाबर पर जुर्माने की सिफारिश की, जिसे बाबर ने बिना किसी औपचारिक सुनवाई के स्वीकार भी कर लिया। इसके चलते बाबर पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया गया है। पिछले दो सालों में बाबर का यह पहला डिमेरिट प्वाइंट है।
ICC के मुताबिक, लेवल-1 उल्लंघन में खिलाड़ी को चेतावनी से लेकर अधिकतम 50 फीसदी मैच फीस तक का जुर्माना और 1 या 2 डिमेरिट प्वाइंट दिया जा सकता है। नियमों के अनुसार, अगर किसी खिलाड़ी के 24 महीनों में चार या उससे अधिक डिमेरिट प्वाइंट हो जाते हैं, तो वे सस्पेंशन प्वाइंट में बदल जाते हैं। दो सस्पेंशन प्वाइंट का मतलब है कि खिलाड़ी को या तो एक टेस्ट, या दो वनडे, या दो टी20 मैचों से निलंबित कर दिया जाएगा, जो भी सीरीज पहले हो। ध्यान देने वाली बात यह है कि डिमेरिट प्वाइंट 24 महीने बाद खुद ही हट जाते हैं।
वहीं, प्रदर्शन के लिहाज से देखें तो बाबर का फॉर्म शानदार रहा है। दूसरे वनडे में उन्होंने शतक जमाते हुए 102 की मैच-विनिंग पारी* खेली थी और लगभग दो साल बाद अपना इंटरनेशनल शतक का सूखा खत्म किया था। पाकिस्तान ने 289 रन का लक्ष्य उसी पारी की बदौलत सफलतापूर्वक हासिल किया और बाबर प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। बाबर ने मैदान पर बल्ले से दम दिखाया, लेकिन गुस्सा उन्हें महंगा पड़ गया। अब उन पर एक डिमेरिट प्वाइंट दर्ज हो चुका है और आने वाले 24 महीने उनके लिए काफी अहम रहने वाले हैं।
