PAK vs SL: बाबर आजम की फिर हुई बत्ती गुल! हसरंगा ने चारों खाने किया चित; 83 पारी से शतक नहीं आया

babar azam wanindu hasaranga clean bowled
X

बाबर आजम श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 29 रन पर आउट हो गए। 

PAK vs SL 1st ODI: बाबर आजम श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 29 रन पर आउट हो गए। उन्हें वानिंदु हसारंगा ने क्लीन बोल्ड किया। बाबर इंटरनेशनल क्रिकेट में 83 पारियों से शतक नहीं जमा पाए।

PAK vs SL 1st ODI: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की खराब फॉर्म जारी है। कभी दुनिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में गिने जाने वाले बाबर अब 83 पारियों से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं बना पाए हैं। उनका पिछला शतक सितंबर 2023 में आया था, जब उन्होंने एशिया कप में नेपाल के खिलाफ 151 रन ठोके थे। इसके बाद से ही उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली है।

श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले वनडे में बाबर से बड़ी उम्मीदें थीं। पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी और बाबर पांचवें ओवर में ही बल्लेबाज़ी करने आ गए। लेकिन वे 51 गेंदों पर सिर्फ 29 रन ही बना सके। वानिंदु हसरंगा की एक शानदार गुगली पर बोल्ड होकर वे पवेलियन लौटे। उनकी धीमी बल्लेबाज़ी और विकेट खोने से मैदान में मौजूद फैंस भी निराश दिखे।

बाबर की बत्ती गुल

बाबर की वनडे फॉर्म अब पाकिस्तान के लिए चिंता का कारण बन गई है। पिछली 6 वनडे पारियों में वे सिर्फ 83 रन बना पाए हैं- औसत 13.83 और स्ट्राइक रेट 61.94 रहा। पहले वनडे में भी उन्होंने महज़ 3 चौके लगाए और 56.1 की स्ट्राइक रेट से रन जुटाए।

बाबर के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे

हाल ही में बाबर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे किए और वे ऐसा करने वाले पाकिस्तान के सिर्फ पांचवें खिलाड़ी बने। कभी उनसे पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य की उम्मीदें जुड़ी थीं, लेकिन पिछले एक साल में हालात पलट गए। 2023 वर्ल्ड कप के बाद उनके नेतृत्व में टीम ने लगातार हार देखी, और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका जैसी नई टीम से हार ने आलोचनाएं और बढ़ा दीं। कप्तानी खोने के बाद वे टी20 टीम से भी बाहर कर दिए गए थे।

बाबर की लोकप्रियता आज भी आसमान छू रही है लेकिन उनका शतक सूखा अब चिंता का विषय बन चुका है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वे जल्दी फॉर्म में लौटेंगे और पाकिस्तान को जीत की राह पर वापस लाएंगे। फिलहाल, बाबर के लिए वक्त मुश्किल है, उनका बल्ला खामोश है लेकिन नजरें अब भी उन्हीं पर टिकी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story