video: बाबर आजम बने ऑलराउंडर, रावलपिंडी एक्सप्रेस को पटरी से उतारा, फिर यूनुस खान को समेटा

babar azam charity match
X

बाबर आजम ने चैरिटी मैच में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया। 

babar azam: बाबर आजम ने पाकिस्तान में खेले गए एक चैरिटी मैच में पहले शोएब अख्तर की गेंद पर चौके लगाए और फिर गेंदबाजी में यूनुस खान को बोल्ड किया।

Babar azam charity match: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ कहा जाता। पेशावर ज़ाल्मी और लेजेंड्स इलेवन के बीच खेले गए एक एग्ज़िबिशन मैच में बाबर ने पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर की गेंदों पर लगातार चौके लगाए।

शोएब, जो कभी अपनी तेज़ रफ्तार गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को डराते थे, इस मैच में फीके नज़र आए। उनकी एक गेंद बाबर ने डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का जड़ दिया और फिर लगातार दो चौके लगाकर माहौल बना दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा, जहां फैंस ने पुराने दिग्गजों और मौजूदा स्टार्स को आमने-सामने देखने का मज़ा लिया।

बाबर आज़म 23 गेंदों में 41 रन बनाकर सईद अजमल की गेंद पर बोल्ड हुए। ज़ाल्मी टीम 14.4 ओवर में 144 रन पर ढेर हो गई। शोएब अख्तर ने 2 ओवर में 35 रन लुटाए। वहीं अब्दुर रज़्ज़ाक (3/18) और शाहिद अफरीदी (3/10) ने शानदार गेंदबाज़ी कर तीन-तीन विकेट चटकाए। अजमल (2/34) और मोहम्मद हफीज़ (2/21) ने भी दो-दो विकेट लिए।

सिर्फ बल्ले से ही नहीं, गेंद से भी बाबर चमके। उन्होंने तीन ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए। बाबर ने पहले ज़हर अली (9) को कैच कराया और फिर यूनुस ख़ान (2) की गिल्लियां बिखेर दीं। उनके अलावा इरफ़ान ने भी दो विकेट (2/10) झटके।

लेजेंड्स इलेवन की पारी 15 ओवर में 138/6 तक ही पहुंच सकी। इंजमाम-उल-हक़ (46* रन, 23 गेंद) और अज़हर महमूद (34* रन, 15 गेंद) ने आखिर तक संघर्ष किया। आखिरी ओवर में लेजेंड्स को 22 रन चाहिए थे लेकिन महमूद की कोशिशें नाकाम रहीं और टीम 7 रन से हार गई।

यह मुकाबला भले ही मनोरंजन के लिए था, लेकिन बाबर आज़म का दमदार प्रदर्शन एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने साफ कर दिया कि चाहे सामने शोएब अख्तर जैसे दिग्गज क्यों न हों, उनके बल्ले और गेंद दोनों से दमखम हमेशा देखने लायक होता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story