AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को पहले वनडे में 5 विकेट से हराया, ओमरजई चमके; राशिद खान ने रचा इतिहास

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को पहले वनडे में हराया।
AFG vs BAN 1st ODI Highlights: अफगानिस्तान ने अबू धाबी में खेले गए पहले वनडे में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सीरीज़ की शानदार शुरुआत की। ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई मैच के हीरो रहे। उन्होंने पहले तीन विकेट झटके और फिर 40 रन की आक्रामक पारी खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज़ तक पहुंचाया।
बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 221 रन पर सिमट गया था। कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 60 और तौहीद हृदय ने 56 रन बनाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को शुरुआती झटकों के बाद संभाला। लेकिन जैसे ही हृदय रन आउट हुए और मेहदी राशिद खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए, बांग्लादेश की पारी फिर बिखर गई।
राशिद के वनडे में 200 विकेट पूरे
राशिद ने इस मैच में 3 विकेट लिए और इसके साथ ही वो अफगानिस्तान के लिए 200 वनडे विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए। उन्होंने ये मुकाम सिर्फ 115 मैचों में हासिल किया। ओमरजई ने भी तीन विकेट लिए।
Enjoy the winning moments as AfghanAtalan registered a victory in the first match of the Etisalat Cup ODI series against Bangladesh. 👏🙌#AfghanAtalan | #AFGvBAN2025 | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/Eg2xPlUSdG
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 8, 2025
अफगानिस्तान ने पहले वनडे में बांग्लादेश को हराया
222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने शानदार शुरुआत की। इब्राहिम ज़दरान और रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने पहले 9 ओवर में ही 50 रन जोड़ दिए। लेकिन ज़दरान (27) और सदीकुल्लाह अटल (4) के आउट होने के बाद रहमत शाह और गुरबाज़ ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े और अर्धशतक पूरे किए।लेकिन जैसे ही दोनों बल्लेबाज़ 50 के स्कोर पर आउट हुए, मैच में रोमांच बढ़ गया।
इसी मौके पर कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और ओमरजई ने जिम्मेदारी संभाली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 59 रन जोड़ते हुए मैच को अफगानिस्तान की ओर मोड़ दिया। ओमरजई ने महदी की गेंद पर चौका और छक्का लगाकर दबाव तोड़ा, फिर तंज़ीम के एक ओवर में लगातार तीन चौके जड़ दिए।
ओमरजई 40 रन बनाकर आउट हुए लेकिन तब तक जीत बस औपचारिकता रह गई थी। कप्तान शाहिदी (नाबाद 34) और मोहम्मद नबी ने मिलकर टीम को 17 गेंदें बाकी रहते जीत दिलाई। नबी ने छक्के के साथ मैच खत्म किया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली।
