AFG vs HK: अटल-उमरजई के तूफान में उड़ा हांगकांग, अफगानिस्तान ने पहले मैच में 94 रन से रौंदा

afghanistan vs hong kong highlights
X

अफगानिस्तान ने हांगकांग को एशिया कप के पहले मैच में हराया। 

AFG vs HK Highlights: एशिया कप 2025 के पहले मैच में अफगानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 94 रन से हराया।

AFG vs HK Highlights: अबू धाबी की गर्मी में अफगानिस्तान का खेल और ज्यादा निखर गया। 41 डिग्री तापमान के बीच भी अजमतुल्लाह उमरजई ने अपनी आतिशी बल्लेबाज़ी से सबको हैरान कर दिया। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज़ टी20 अर्धशतक जड़ा और मैच की पूरी तस्वीर बदल दी। इसी के साथ अफगानिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को 94 रन से हराकर एशिया कप में धमाकेदार जीत दर्ज की।

ओपनर सदीकुल्लाह अटल का बल्ला भी खूब बोला। 24 साल के इस बल्लेबाज़ ने संयम और क्लास दोनों दिखाए। अटल को शुरुआत में ही जीवनदान मिला जब यासिम मुरतज़ा ने 4 रन पर उनका आसान कैच छोड़ दिया। फिर 46 पर और एक बड़ी गलती हुई। इसके बाद 50 पूरी करने के तुरंत बाद भी एक आसान मौका छूटा। इन तीन मौकों का फायदा उठाते हुए अटल ने 73 रन की शानदार पारी खेली और अफगानिस्तान को मज़बूत शुरुआत दी।

उमरजई का तूफान

अफगानिस्तान 16 ओवर तक 119/4 पर संघर्ष कर रहा था। हॉन्गकॉन्ग के स्पिन गेंदबाजों ने रन बनाने के मौके कम किए और अफगान बल्लेबाज़ दबाव में थे। लेकिन फिर क्रीज़ पर आए उमरजई। तेज गेंदबाज़ों के लौटते ही उन्होंने कहर ढा दिया। महज़ 20 गेंदों में पचासा पूरा किया और शॉट्स की ऐसी रेंज दिखाई कि गेंदबाज़ सिर्फ देखते रह गए। उनके 60 रन सिर्फ 18 गेंदों में आए, जिसमें तीन छक्के लगातार भी शामिल थे।

हांगकांग की हालत खराब

लक्ष्य का पीछा करते हुए हॉन्ग कॉन्ग की शुरुआत ही बिगड़ गई। पहले ही ओवर में अंशी राठ को गलत फैसले का शिकार होना पड़ा, लेकिन नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज़ ने उन्हें रिव्यू लेने से रोका। इसके बाद कप्तान नज़ाकत खान को राशिद खान ने रन आउट कर दिया। पावरप्ले में ही चार विकेट गिर गए और टीम लड़खड़ा गई।

कप्तान कल्हान चाल्लू भी 8 गेंदों पर 4 रन बनाकर रन आउट हो गए। हॉन्ग कॉन्ग के बल्लेबाज़ न रन गति पकड़ सके, न साझेदारी कर पाए। सिर्फ दो बल्लेबाज़ दहाई तक पहुंचे और पूरी टीम 20 ओवर में 94/9 पर रुक गई।

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 188/6 बनाए और फिर गेंदबाज़ों ने मिलकर विपक्षी टीम को ध्वस्त कर दिया। हॉन्गकॉन्ग का स्तर और अफगानिस्तान की ताकत का अंतर मैदान पर साफ दिखा। यह जीत अफगानिस्तान के आत्मविश्वास को और ऊंचा करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story