भारतीय कप्तान का इंग्लैंड रवाना होने से पहले बना दिन, रोहित शर्मा ने अपने 'क्लोन' को दिया स्पेशल गिफ्ट

ayush mhatre meet rohit sharma
भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने जा रही है और इस युवा ब्रिगेड की कमान संभाल रहे हैं आयुष म्हात्रे। टीम में कई उभरते सितारे शामिल हैं, जिनमें आईपीएल में छा चुके वैभव सूर्यवंशी भी हैं। लेकिन टीम के रवाना होने से पहले जो पल सबसे ज्यादा चर्चा में है, वो है आयुष और सीनियर टीम के कप्तान रोहित शर्मा की मुलाकात।
दरअसल, इंग्लैंड रवाना होने से पहले आयुष म्हात्रे ने मुंबई में रोहित शर्मा से उनके घर जाकर मुलाकात की। इस दौरान रोहित ने उन्हें एक खास तोहफा दिया – अपना साइन किया हुआ बल्ला। यह सिर्फ एक बैट नहीं, बल्कि एक भरोसे और आशीर्वाद की निशानी थी, जो किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए सपने जैसा होता है।
इस खास लम्हे की एक फोटो आयुष ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की, जिसमें दोनों काले टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं और मुस्कुरा रहे हैं। रोहित ने आयुष के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। आयुष ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया- A bat, a blessing, and a memory of a lifetime-thank you Rohit da। यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और क्रिकेट फैंस ने भरपूर प्यार लुटाया।
अब बात करें टीम इंडिया अंडर-19 के इंग्लैंड दौरे की तो यह 24 जून से शुरू हो रहा है। सबसे पहले एक 50 ओवर का वॉर्म-अप मुकाबला खेला जाएगा, फिर पांच मैचों की वनडे सीरीज और दो चार दिवसीय मैचों की टेस्ट सीरीज होगी।
भारत U-19 बनाम इंग्लैंड U-19 पूरा शेड्यूल:
वनडे सीरीज:
- 1st ODI-27 जून
- 2nd ODI-30 जून
- 3rd ODI-2 जुलाई
- 4th ODI-5 जुलाई
- 5th ODI-7 जुलाई
चार दिवसीय टेस्ट मैच
- 1st मैच-12 से 15 जुलाई
- 2nd मैच-20 से 23 जुलाई
यह दौरा कई युवा खिलाड़ियों के लिए सीनियर लेवल की ओर एक बड़ा कदम हो सकता है। खासकर कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी पर सभी की निगाहें रहेंगी।
