India Tour of England: वैभव सूर्यवंशी को IPL में धांसू प्रदर्शन का मिला इनाम, इंग्लैंड के लिए भरेंगे उड़ान; धोनी का शागिर्द बना कप्तान

india u-19 team for england tour
X

अगले महीने होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान। 

india u-19 tour of england: इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान हो गया है, दौरा 24 जून से 23 जुलाई तक चलेगा। धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल 2025 में खेलने वाले आयुष म्हात्रे को कप्तान बनाया गया है। वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह मिली है।

india u-19 tour of england: भारतीय जूनियर क्रिकेट सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया। यह दौरा 24 जून से 23 जुलाई 2025 तक चलेगा और इसमें युवा खिलाड़ियों को विदेशी हालात में खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका मिलेगा।

टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है जबकि अभिज्ञान कुंडू उपकप्तान के साथ-साथ विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। टीम में संतुलन बनाए रखने के लिए युवा बल्लेबाज़, तेज़ गेंदबाज़ और स्पिन विकल्पों का अच्छा मिश्रण शामिल किया गया है। आईपीएल 2025 में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में चुना गया है। वैभव ने 7 मैच में 206 के स्ट्राइक रेट से 252 रन ठोके थे। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उन्होंने 35 गेंद में रिकॉर्ड शतक भी जमाया था।

दूसरी तरफ, आईपीएल 2025 में आयुष म्हात्रे ने 6 मैच में 187 के स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए। उन्होंने एक अर्धशतक जमाया था। इस एक महीने के दौरे में एक 50 ओवर का वॉर्म-अप मैच, पांच यूथ वनडे और दो मल्टी-डे मैच शामिल हैं। सभी मुकाबले इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के खिलाफ खेले जाएंगे।


India U-19 Squad for england tour: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्याराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान व विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अन्नमोलजीत सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंक्रित रापोले (विकेटकीपर)।

भारत U-19 टीम का यह दौरा सीनियर स्तर पर भविष्य के सितारों को तैयार करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इस दौरे को लेकर सेलेक्टर्स का मानना है कि यह खिलाड़ियों को इंग्लैंड की पिचों और कंडीशन्स में खेलने का शानदार अनुभव देगा, जो भविष्य के लिए बेहद जरूरी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story