Cricket Retirement: 6 टी20..2 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले दिग्गज ने अचानक लिया संन्यास, भारत के खिलाफ आखिरी सीरीज

Alyssa Healy Announces Retirement
X

Alyssa Healy Announces Retirement: एलिसा हीली ने किया संन्यास का ऐलान।  

Alyssa Healy: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया। भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज होगी।

Alyssa Healy Retirement: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बैटर एलिसा हीली ने सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। 35 साल की हीली ने यह फैसला टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले लिया। भारत के खिलाफ फरवरी-मार्च में होने वाली घरेलू सीरीज ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में उनका आखिरी असाइनमेंट होगी। हीली ने अपने संन्यास की घोषणा एक पॉडकास्ट पर की।

हीली ने कहा, 'आज आधिकारिक तौर पर कह रही हूं कि भारत सीरीज के बाद क्रिकेट से रिटायर हो रही हूं। यह फैसला आसान नहीं था लेकिन किसी न किसी मोड़ पर लेना ही था।' उन्होंने माना कि यह निर्णय लंबे समय से उनके दिमाग में था और पिछले कुछ साल मानसिक रूप से काफी थकाने वाले रहे हैं। चोटों ने भी इस फैसले में बड़ी भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ साल शारीरिक से ज्यादा मानसिक रूप से थकाने वाले रहे। चोटें रहीं और ऐसा लगा कि अंदर की ऊर्जा धीरे-धीरे कम हो रही है। हर बार खुद को उसी स्तर पर ले जाना मुश्किल होता जा रहा था।'

एलिसा हीली का करियर आंकड़ों के लिहाज से शानदार रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 टेस्ट मैच खेले,जिसमें 489 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 123 मैचों में 3563 रन ठोके, जिसमें 7 शतक शामिल हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में 162 मैचों में 3054 रन उनके नाम हैं। विकेटकीपर के तौर पर भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा-तीनों फॉर्मेट मिलाकर सैकड़ों कैच और स्टंपिंग। महिला बिग बैश लीग में भी हीली ने अपनी अलग पहचान बनाई। 129 मैचों में 3125 रन और कई यादगार पारियां उनके करियर का हिस्सा रहीं।

भारत फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आएगा, जहां तीन टी20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। हीली टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगी ताकि टीम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर सके। हालांकि वह वनडे सीरीज में कप्तानी करेंगी और 6 से 9 मार्च तक पर्थ के WACA मैदान पर खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के साथ अपने करियर का अंत करेंगी।

हीली ने कहा, 'भारत के खिलाफ घर पर अपना करियर खत्म करना मेरे लिए खास होगा। यह हमारे लिए सबसे बड़ी सीरीज में से एक है। वर्ल्ड कप में खत्म करना अच्छा होता, लेकिन घर पर परिवार और टीम के साथ यह पल भी बेहद खास रहेगा।'

उन्होंने यह भी माना कि उम्र के साथ उनका प्रतिस्पर्धी जुनून थोड़ा कम हुआ है। पिछली WBBL उनके लिए एक तरह का अलार्म था। हीली आठ बार वर्ल्ड कप जीतने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 6 टी20 वर्ल्ड कप और दो वनडे वर्ल्ड कप जीते हैं। उनके जाने से ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट के एक सुनहरे दौर का अंत माना जा रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story