aus vs sa t20: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत फील्डिंग चुनी, 2 खिलाड़ी लौटे, साउथ अफ्रीका ने स्पिनर उतारा

australia vs south africa 3rd t20i match
X

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 खेला जा रहा। 

australia vs south africa t20i: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। जॉस इंग्लिस और नाथन एलिस की वापसी हुई है। जबकि साउथ अफ्रीका ने बाएं हाथ के स्पिनर मुथ्थूसैमी को प्लेइंग-11 में जगह दी है।

australia vs south africa t20i:ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और निर्णायक टी20 क्रेर्न्स में खेला जा रहा। मिशेल मार्च ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया है। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। फ़्लू के कारण दूसरा मैच न खेल पाने के बाद जॉश इंगलिस ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापस आ गए और उन्हें एलेक्स कैरी की जगह सीधे तौर पर शामिल किया गया जबकि मिच ओवेन, जिन्हें कन्कशन हुआ है, की जगह आरोन हार्डी को भी टीम में रखा गया है। वो 7वें नंबर पर उतरेंगे।

ऑस्ट्रेलिया ने तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड को आराम नहीं देने और मैट कुहनेमैन के रूप में एक अतिरिक्त स्पिनर को शामिल नहीं करने का फैसला किया, क्योंकि एडम ज़म्पा और ग्लेन मैक्सवेल बतौर स्पिनर खेल रहे। सीन एबॉट की जगह नाथन एलिस की वापसी हुई।

साउथ अफ्रीकी टीम में एक बदलाव

वहीं, दूसरा टी20 जीतने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम में इकलौता बदलाव, सेनुरन मुथुसामी के रूप में हुआ है। उन्होंने लेग स्पिनर नकाबा पीटर की जगह ली है जबकि जॉर्ज लिंडे के लिए कोई जगह नहीं बची। लुआन-ड्रे प्रिटोरियस तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाए रखेंगे जबकि रासी वैन डेर डुसेन छठे नंबर पर निचले क्रम में बने रहेंगे। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और कोच बॉब सिम्पसन को श्रद्धांजलि दी गई। सिम्पसन का आज 89 साल की उम्र में निधन हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया का हालिया टी20 फॉर्म शानदार

ट्रॉफी दांव पर होने के साथ, दोनों टीमें एक ऐसे नतीजे की तलाश में हैं जो टी20 विश्व कप से पहले आत्मविश्वास बढ़ाने में मददगार साबित हो। पिछले साल के टी20 विश्व कप के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी चार द्विपक्षीय सीरीज में से तीन में क्लीन स्वीप किया है (और इंग्लैंड के खिलाफ एक ड्रॉ खेला है, जहाँ निर्णायक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था), दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पिछली 9 द्विपक्षीय टी20 सीरीज में से केवल एक जीती है और ऑस्ट्रेलिया में कभी कोई जीत हासिल नहीं की है।

ऑस्ट्रेलिया: 1 मिशेल मार्श (कप्तान), 2 ट्रैविस हेड, 3 जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), 4 कैमरून ग्रीन, 5 टिम डेविड, 6 ग्लेन मैक्सवेल, 7 आरोन हार्डी, 8 बेन द्वारशुइस, 9 नाथन एलिस, 10 एडम ज़म्पा, 11 जोश हेज़लवुड।

दक्षिण अफ्रीका: 1 एडेन मार्कराम (कप्तान), 2 रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), 3 लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, 4 डेवाल्ड ब्रेविस, 5 ट्रिस्टन स्टब्स, 6 रासी वैन डेर डूसन, 7 कॉर्बिन बॉश, 8 सेनुरान मुथुसामी, 9 कागिसो रबाडा 10 क्वेना मफाका, 11 लुंगी एनगिडी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story