aus vs sa odi: साउथ अफ्रीका के लिए 2 खिलाड़ियों का डेब्यू, एक गेंदबाज बाहर, जानें प्लेइंग-11

sa vs aus odi team playing xi
X

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे खेला जा रहा

aus vs sa odi: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच क्रैर्न्स में पहला वनडे खेला जा रहा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने पर गेंदबाजी चुनी। साउथ अफ्रीका की तरफ से 2 खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ है।

aus vs sa odi: दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा वनडे सीरीज से बाहर हो गए। रबाडा को टखने की चोट (एंकल इन्फ्लेमेशन) के चलते आराम दिया गया है। उनका नाम टॉस से महज दस मिनट पहले बाहर होने वाले खिलाड़ियों की सूची में सामने आया।

दक्षिण अफ्रीका ने रबाडा की गैरमौजूदगी में दो नए खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया। डेवाल्ड ब्रेविस और प्रेनेलन सुब्रायन ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया। ब्रेविस, जिन्होंने हाल ही में टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, पहली बार वनडे खेल रहे। वहीं, सुब्रायन ने पिछले महीने टेस्ट डेब्यू किया था और अब वनडे फॉर्मेट में भी उतर चुके हैं।

साउथ अफ्रीका के लिए 2 ने डेब्यू किया

टीम में क्वेना माफाका को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। हालांकि, उन्हें पहले वनडे के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। दक्षिण अफ्रीका की इस वनडे टीम में सिर्फ 6 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में खेले थे। हेनरिक क्लासेन क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, वहीं डेविड मिलर उपलब्ध नहीं हैं और मार्को जानसेन चोटिल हैं। इस वजह से दक्षिण अफ्रीका की टीम नई और युवा खिलाड़ियों पर निर्भर दिख रही है।

मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कप्तान मिचेल मार्श के टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यह उनका बतौर कप्तान 21वां टॉस था और उन्होंने हमेशा गेंदबाजी ही चुनी है। मार्श इस बार ट्रैविस हेड के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। मार्नस लाबुशेन को नंबर तीन और कैमरन ग्रीन को नंबर चार पर जगह दी गई है।

ग्लेन मैक्सवेल के संन्यास के बाद एरोन हार्डी को टीम में शामिल किया गया है। वहीं जोश हेजलवुड की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। नियमित कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। स्टीव स्मिथ भी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, एरोन हार्डी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम, रायन रिकेलटन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, डिवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, प्रेनेलन सुब्रायन, नांद्रे बर्गर, लुंगी एंगिडी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story