aus vs eng ashes: 75 ओवर में दोनों पारी खत्म, पहले दिन पेसर्स ने झटके 19 विकेट, बॉक्सिंग-डे टेस्ट बना बल्लेबाजों की कब्रगाह!

aus vs eng 4th test day 1 highlights: बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन कुल 19 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए।
aus vs eng 4th day 1 highlights: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से मेलबर्न में चौथा टेस्ट शुरू हुआ। लेकिन, बल्लेबाजों की शामत आ गई। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ग्रीन टॉप विकेट पर कप्तान बेन स्टोक्स का ये फैसला सही साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं टिक सकी और पहली पारी में 45.2 ओवर के खेल में 152 रन पर ऑल आउट हो गई।
कमाल की गेंदबाजी करने के बाद इंग्लिश टीम से ये उम्मीद थी कि बल्लेबाज दम दिखाएंगे लेकिन मेलबर्न के ग्रीन टॉप विकेट पर इंग्लिश बल्लेबाजों के पैर उखड़ गए और इंग्लैंड की टीम पहली पारी में महज 29.5 ओवर ही टिक सकी। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के 152 रन के जवाब में पहली पारी में महज 110 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 42 रन की लीड मिली।
The loudest cheers of the day came for Scott Boland in this dramatic final over 🔥 #Ashes pic.twitter.com/c77EnW7iGQ
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2025
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन कुल 76.1 ओवर का खेल हुआ और तेज गेंदबाजों ने कुल 19 विकेट झटके। इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज जोश टंग ने 11.2 ओवर में 45 रन देकर 5 विकेट लिए और वो 21वीं सदी में मेलबर्न में इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उनके अलावा गस एटकिंसन ने 2, ब्रायडन कार्स और बेन स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला और ऑस्ट्रेलिया का एक बैटर रन आउट हुआ। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में सबसे अधिक 35 रन माइकल नेसर ने बनाए।
WHAT A DELIVERY!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2025
Steve Smith looks on puzzled after this peach from Josh Tongue.#Ashes | #PlayoftheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/NpkEgGxOQR
9️⃣3️⃣,4️⃣4️⃣2️⃣
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) December 26, 2025
The highest recorded crowd for a cricket match at the MCG 🤯#Ashes pic.twitter.com/COly6haAxr
इंग्लैंड की हालत तो ऑस्ट्रेलिया से भी खराब रही। सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने सबसे अधिक 41 रन बनाए और वो दिन के टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा गस एटकिंसन ने 28 रन जोड़े। एक समय इंग्लैंड ने 83 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद एटकिंसन ने जोश टंग के साथ मिलकर 19 रन बनाए।
Michael Neser goes bang and dismisses Jacob Bethell! #Ashes pic.twitter.com/tjzttvYhyw
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2025
माइकल नेसर ने 45 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा स्कॉट बोलैंड ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए। स्टार्क को दो और ग्रीन को एक विकेट मिला। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 4 रन बनाए और इस तरह ऑस्ट्रेलिया की कुल लीड 46 रन हो चुकी है। जैसा विकेट नजर आ रहा है, उसे देखते हुए ये टेस्ट 3 दिन से ज्यादा चले, ऐसा लग नहीं रहा।
