AUS vs ENG Test: पर्थ में स्टार्क के बाद इंग्लिश गेंदबाजों का पावर पंच, पहले दिन गिरे 19 विकेट; बस एक फिफ्टी लगी

Australia vs England 1st ashes test perth day 1 updates
X

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन 19 विकेट गिरे। 

AUS vs ENG Perth Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से एशेज सीरीज का पहला टेस्ट शुरू हुआ और जिसकी उम्मीद थी, वैसा ही रोमांच दिखा। पहले दिन कुल 19 विकेट गिरे, दोनों पारियां मिलाकर 300 रन भी नहीं बने। मिचेल स्टार्क ने 7 विकेट लिए।

AUS vs ENG Perth Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से एशेज सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में शुरू हुआ और जिस रोमांच की उम्मीद थी, वैसा ही पहले दिन देखने को मिला। 51 हजार से ज्यादा दर्शकों के बीच खेले गए इस मुकाबले में कुल 19 विकेट गिरे और दिन के अंत तक इंग्लैंड ने अप्रत्याशित रूप से बढ़त बना ली। दोनों पारियां मिलाकर कुल 300 रन नहीं बने।

दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क के शानदार प्रदर्शन से हुई। पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड की गैरहाज़िरी में स्टार्क ने जबरदस्त जिम्मेदारी निभाते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी की। उन्होंने 58 रन देकर 7 विकेट झटके। 145 किमी/घंटा से ऊपर की रफ्तार पर गेंद फेंकते हुए उन्होंने इंग्लैंड की बैटिंग को सिर्फ 172 रन पर ढेर कर दिया। इस दौरान स्टार्क ने एशेज इतिहास में अपने 100 विकेट भी पूरे किए। उनका स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर रहा।

पर्थ में पहले दिन 19 विकेट गिरे

पर्थ की हरियाली लिए तेज़ और उछाल भरी पिच को ग्रीन मॉन्स्टर कहा जा रहा था, और स्टार्क ने इसे पूरी तरह अपने नाम किया। इंग्लैंड ने 5 गेंदों में 12 रन पर 5 विकेट गंवा दिए, जो उनकी बैटिंग की हालिया कमजोरी को उजागर कर दिया। तीन बल्लेबाज़ स्लिप में कैच और बाकी सीधे गति से मात खा गए। यह 2015 ट्रेंट ब्रिज के बाद एशेज की सबसे छोटी इंग्लिश इनिंग्स रही।

स्टार्क ने 7 विकेट झटके

जब ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करने उतरा तो इंग्लैंड ने भी करारा जवाब दिया। बैक स्ट्रेन के कारण उस्मान ख्वाजा ओपनिंग के लिए नहीं आए, और मार्नस लाबुशेन ने डेब्यूटेंट जेक वेदराल्ड के साथ पारी की शुरुआत की लेकिन यह प्रयोग फेल रहा। जॉफ़्रा आर्चर ने 150 किमी/घंटा की गति पर करारी गेंदबाज़ी की। वेदराल्ड दूसरी ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू और लाबुशेन अंदर-एज से बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।

स्टोक्स ने भी खोला पंजा

स्टीव स्मिथ, जो 2017 के बाद पहली बार नंबर 3 पर उतरे थे, ब्रायडन कार्स और आर्चर की शॉर्ट गेंदों से परेशान दिखे और 17 रन बनाकर आउट हुए। ख्वाजा ने भी वापसी की लेकिन कार्स की तेजी से निकली गेंद ने उनके हाथों से बल्ला छीनते हुए एज़ पर ले लिया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दिन के अंत में अपनी 6 ओवर की स्पेल में 5 विकेट लेते हुए ट्रेविस हेड और कैमरन ग्रीन की खतरनाक साझेदारी तोड़ी। इससे मैच में संतुलन पूरी तरह बदल गया।

12 महीने पहले भारत के खिलाफ इसी मैदान पर पहले दिन 17 विकेट गिरे थे, और इस बार भी वैसा ही नज़ारा रहा। बल्लेबाज़ों के लिए उछाल और गति एक पल भी आसान नहीं थे।

इंग्लैंड की आक्रामक बैटिंग शैली पर्थ में फ्लॉप हुई, लेकिन उनके तेज़ गेंदबाज़ों ने अद्भुत वापसी करते हुए मैच को रोमांचक मोड़ दे दिया। पहले दिन का खेल यह साफ कर गया कि आगे आने वाले दिनों में यह टेस्ट मुकाबला एक और क्लासिक एशेज थ्रिलर बनने जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story