aus vs sa playing xi: द. अफ्रीका पहले टी20 में 4 पेसर्स के साथ उतरा, ऑस्ट्रेलियाई टीम में 2 खिलाड़ी लौटे

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 खेला जा रहा
aus vs sa playing xi: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 डार्विन में खेला जा रहा। 17 साल बाद यहां इंटरनेशनल क्रिकेट लौटा है। इसी वजह से स्टेडियम खचाखच भरा है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11 में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। यह दोनों टीमों के बीच जून में लॉर्ड्स में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद पहली भिड़ंत है, जिसे साउथ अफ्रीका ने जीता था।
साउथ अफ्रीका 4 पेसर्स के साथ उतरा
साउथ अफ्रीका ने इस मैच में बैलेंस्ड टीम उतारी है, जिसमें चार तेज गेंदबाज और चार स्पिन विकल्प हैं। कप्तान एडन मार्करम वापसी कर रहे हैं और अपनी ऑफ स्पिन भी इस्तेमाल करेंगे। तेज गेंदबाजों में कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, क्वेना मफाका और कॉर्बिन बॉश शामिल हैं। वहीं, बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे और सेनुरन मुथुसामी को जगह दी गई है। डेवाल्ड ब्रेविस लेग स्पिन का विकल्प देंगे।
FIRST BALL IN DARWIN GOES FOR SIX! @BKTtires | #PlayoftheDay | #AUSvSA pic.twitter.com/fJlXiAujTG
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 10, 2025
मार्करम के साथ रयान रिकेलटन ओपनिंग करेंगे जबकि 19 साल के लुआन-द्रे प्रेटोरियस तीसरे नंबर पर उतरेंगे। इस युवा बल्लेबाज पर सबकी नजरें होंगी।
हेड और मार्श नई ओपनिंग जोड़ी
ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को आराम दिया है लेकिन जोश हेजलवुड और ट्रैविस हेड की वापसी हुई है। कप्तान मिचेल मार्श ने ऐलान किया है कि हेड और वे खुद अगले साल वर्ल्ड कप में लंबे समय तक ओपनिंग जोड़ी रहेंगे।
मिडिल ऑर्डर में वही पावरहाउस लाइनअप है जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ कहर ढाया था- कैमरन ग्रीन चौथे, टिम डेविड पांचवें और मिचेल ओवेन छठे नंबर पर। ग्लेन मैक्सवेल सातवें नंबर पर उतरेंगे। टिम डेविड पिछले महीने सेंट किट्स में इसी पोजिशन पर अपना पहला T20I शतक लगा चुके हैं।
गेंदबाजी में हेजलवुड के साथ नाथन एलिस, बेन ड्वारर्शुइस और एडम जैम्पा मौजूद हैं। ऑलराउंड विकल्प के रूप में मैक्सवेल, हेड और ओवेन उपलब्ध हैं, हालांकि मार्श और ग्रीन गेंदबाजी नहीं करेंगे।
चोट और बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मैट शॉर्ट साइड स्ट्रेन की वजह से पहले दो मैचों से बाहर हैं। उनकी जगह एरॉन हार्डी को कवर के रूप में बुलाया गया है लेकिन वह शुरुआती XI में नहीं हैं।
वर्ल्ड कप की तैयारियों का आगाज
यह मुकाबला अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारी का हिस्सा है। ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप से पहले कम से कम 11 T20I खेलेगा। दोनों टीमें अपने नए ओपनिंग कॉम्बिनेशन आजमाने के साथ-साथ बेंच स्ट्रेंथ को परखने के मूड में हैं।
ऑस्ट्रेलिया: 1 मिचेल मार्श (कप्तान), 2 ट्रैविस हेड, 3 जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), 4 कैमरन ग्रीन, 5 टिम डेविड, 6 मिचेल ओवेन, 7 ग्लेन मैक्सवेल, 8 बेन ड्वारर्शुइस, 9 नाथन एलिस, 10 एडम ज़म्पा, 11 जोश हेज़लवुड
दक्षिण अफ्रीका: 1 एडेन मार्करम (कप्तान), 2 रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), 3 लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, 4 डेवाल्ड ब्रेविस, 5 ट्रिस्टन स्टब्स, 6 जॉर्ज लिंडे, 7 सेनुरन मुथुसामी, 8 कॉर्बिन बॉश, 9 कागिसो रबाडा, 10 क्वेना मफाका, 11 लुंगी एनगिडी
