psl 2025: धम्म! से आकर पाकिस्तान में गिरी मिसाइल, खिलाड़ी किट बैग छोड़ भागे...4 ऑस्ट्रेलियाई बाल-बाल बचे

psl 2025: भारत-पाक तनाव के बीच क्रिकेट की दुनिया में बड़ी राहत की खबर सामने आई। पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खेल रहे चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्टन टर्नर, मिच ओवेन, सीन एबट और बेन ड्वारशुईस एक संभावित मिसाइल हमले से कुछ घंटे पहले ही सुरक्षित दुबई रवाना हो गए। यह जानकारी सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की रिपोर्ट में दी गई।
रिपोर्ट के अनुसार, ये सभी खिलाड़ी शुक्रवार रात को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा विशेष चार्टर फ्लाइट से इस्लामाबाद से दुबई पहुंचे। शनिवार सुबह भारत द्वारा पाकिस्तान के तीन एयरबेस पर कथित मिसाइल हमले किए गए, जिनमें से एक नूर खान एयरबेस भी था–वही जगह जहां से खिलाड़ी, अधिकारी और ब्रॉडकास्टर्स ने कुछ घंटे पहले उड़ान भरी थी।
नूर खान एयरबेस, जो इस्लामाबाद से करीब 10 किलोमीटर दूर है और पाकिस्तान की सैन्य गतिविधियों का अहम केंद्र माना जाता है, वहां हमले के बाद भारी धमाके, आगजनी और अफरा-तफरी का माहौल रहा। चश्मदीदों ने धुएं और आग की लपटें देखी।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस भयानक अनुभव से बेहद डरे हुए हैं। खिलाड़ी डेविड वॉर्नर पहले ही ऑस्ट्रेलिया लौट चुके थे। बाकी खिलाड़ियों के मैनेजर पीटर लोविट ने कहा,'सीन और बेन अब दुबई में हैं और राहत की सांस ले रहे हैं। यह पिछले 24 घंटे उनके लिए मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण रहे हैं।'
IPL में शामिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जैसे पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और ट्रविस हेड को भी BCCI की मदद से भारत छोड़ने की सुविधा मिली, जब धर्मशाला के पास एयर रेड अलर्ट के कारण टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया।
चार्टर फ्लाइट में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के साथ-साथ अन्य इंटरनेशनल क्रिकेटर्स, ब्रॉडकास्टर्स और PSL स्टाफ भी मौजूद थे। हालांकि इंग्लैंड के खिलाड़ी जैसे क्रिस जॉर्डन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन और जेम्स विंस को लेकर तस्वीर साफ नहीं है।
खिलाड़ियों का सामान अभी भी पाकिस्तान में फंसा है, और उसे वापस लाने की कोशिशें जारी हैं। PSL और IPL दोनों टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने की कोई तय तारीख अभी तक सामने नहीं आई है। यह घटनाक्रम दिखाता है कि कैसे क्रिकेट कभी-कभी जंग जैसे हालातों के बीच फंस जाता है, लेकिन जान की सलामती सबसे ऊपर होती है।