'उनके जैसे इंसान का साथ...ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर में सर्जरी से पहले कैसे बुमराह ने भरी जान? धाकड़ खिलाड़ी ने सुनाया किस्सा

cameron green on jasprit bumrah, wtc final 2025
X

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का कहना है कि उनकी बैक सर्जरी से पहले उन्हें जसप्रीत बुमराह का खास संदेश मिला था। 

cameron green on jasprit bumrah: कैमरन ग्रीन ने बताया कि पीठ की सर्जरी से पहले जसप्रीत बुमराह ने उन्हें मैसेज भेजा था। बुमराह के शब्दों और वापसी ने ग्रीन को सर्जरी के बाद आत्मविश्वास दिया।

cameron green on jasprit bumrah: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने खुलासा किया है कि जब वह पिछले साल अक्टूबर में गंभीर पीठ की सर्जरी के लिए जा रहे थे, तब भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने उन्हें मैसेज भेजकर उनका हौसला बढ़ाया था। उस समय बुमराह खुद भारत में एक टेस्ट मैच खेल रहे थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ग्रीन को याद किया।

बता दें कि ग्रीन और बुमराह ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की ओर से एक साथ खेला था। वहीं, 2024 सीज़न से पहले ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ट्रेड कर लिया था। बुमराह खुद भी अपनी पीठ की सर्जरी से गुज़र चुके हैं और इसी वजह से उन्होंने ग्रीन को समझाने और हौसला बढ़ाने की कोशिश की।

बुमराह की बातों से मिला आत्मविश्वास: ग्रीन

ग्रीन ने ESPNcricinfo से बातचीत में कहा, 'बुमराह जैसे खिलाड़ी का इस तरह पहुंचना मेरे लिए बहुत खास था। उन्होंने मुझे एक मैसेज भेजा जो मेरे मन को बहुत राहत देने वाला था। जब मैंने उन्हें सर्जरी के बाद मैदान पर शानदार गेंदबाज़ी करते हुए देखा, तो मुझे अपने ठीक होने की भी उम्मीद जागी।'

4 बार पीठ की चोट झेल चुके ग्रीन

ग्रीन अब तक अपने करियर में चार बार पीठ की चोट झेल चुके और इस वजह से उन्हें बार-बार खेल से दूर रहना पड़ा है। इसी कारण वह इस हफ्ते साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में केवल बल्लेबाज की भूमिका में दिखेंगे।

अब सिर्फ बल्लेबाज़ी पर फोकस

ग्रीन ने यह भी कहा कि जब वह सिर्फ बल्लेबाज़ी पर फोकस करते हैं तो उन्हें ज़्यादा मानसिक शांति मिलती है। ऑलराउंडर होने के नाते फिटनेस, गेंदबाज़ी की तैयारी और बहुत कुछ करना पड़ता है, जिससे बल्लेबाज़ी प्रभावित होती है। लेकिन जब आप सिर्फ बल्लेबाज़ के रूप में उतरते हैं, तो पूरा ध्यान सिर्फ एक चीज़ पर होता है और यह काफी सुकून देने वाला होता है।

ग्रीन ने हाल ही में काउंटी क्रिकेट में ग्लूस्टरशर के लिए 3 शतक भी लगाए हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास और फॉर्म दोनों मजबूत हुए हैं। अब वह 11 जून से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले टेस्ट फाइनल में बल्ले से कमाल दिखाने को तैयार हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story