ind vs aus: राघवी और जोशिथा के आक्रमण के बाद गेंदबाज छाए, मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया, भारत ने कसा शिकंजा

मध्य क्रम की बल्लेबाज राघवी बिष्ट ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मैच में 93 रन की पारी खेली।
Australia A Women vs India A Women 2nd day highlights: मध्य क्रम की बल्लेबाज राघवी बिष्ट ने 93 रन की पारी खेली जबकि लोअर ऑर्डर बल्लेबाज वीजे जोशीथा (51) ने शानदार अर्धशतक जड़ा, जिससे इंडिया-ए ने इकलौते महिला अनौपचारिक टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहली पारी में 299 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद इंडिया-ए ने दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के 158 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिरा दिए थे।
इंडिया-ए बारिश से प्रभावित पहले दिन पांच 93 रन पर 5 विकेट गंवाने से मुश्किल में थी। लेकिन बिष्ट ने बीती रात के 26 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए राधा यादव (33 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने मन्नू मणि (28 रन) के साथ 75 रन की पार्टनरशिप कर भारत को मुश्किल से उबारा। पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ शानदार बल्लेबाजी करने वाली बिष्ट ने 153 गेंद की अपनी पारी में 16 चौके उड़ाए लेकिन वो 7 रन से शतक चूक गईं। मैटलन ब्राउन ने 63वें ओवर में उन्हें बोल्ड कर दिया। मणि को भी जल्द ही ब्राउन ने पवेलियन की राह दिखा दी।
जोशिथा और साधु ने नहीं मानी हार
जोशीथा और तितास साधु (23) ने हार नहीं मानी और 9वें विकेट के लिए 75 रन जोड़ते हुए इंडिया-ए को 300 रन के करीब पहुंचा दिया। स्पिनर लिली मिल्स ने जोशिथा को बोल्ड किया। इस भारतीय बल्लेबाज ने अपनी पारी में 7 चौके जमाए। ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए जॉर्जिया प्रेस्टविज ने 37 रन देकर 3 शिकार किए जबकि ब्राउन को भी इतने ही विकेट मिले।
ऑस्ट्रेलिया-ए ने 158 रन जोड़े
जवाब में ऑस्ट्रेलिया-ए 43 ओवर में 158 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था। इंडिया-ए की तरफ से साइमा ठाकोर ने 2 विकेट लिए और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने भी इतने ही विकेट झटके। साधु ने एक विकेट हासिल किया। कप्तान विल्सन ने 49 रन बनाए और रशेल ट्रेनमैन (21) के साथ पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े।
अभी 2 दिन का खेल बाकी
स्टंप तक विकेटकीपर निकोल फाल्टम 30 और सियाना जिंजर 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थीं। ऑस्ट्रेलिया-ए अब भी भारत से 141 रन पीछे है और अभी दो दिन का खेल बचा है।
