AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 में पहली बार किया ऐसा कारनामा, वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, अब बस भारत आगे

Australia clean sweep west indies 2025
X

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर सभी 8 मैच (3 टेस्ट, 5 टी20) जीत इतिहास रचा। 

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पांचवें और आखिरी टी20 में 3 विकेट से हराया और सीरीज में मेजबान टीम का 5-0 से क्लीन स्वीप किया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एक दौरे पर सबसे ज्यादा मैच जीतने का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Australia vs West Indies: ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को पांचवें और आखिरी टी20 में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर कैरेबियाई दौरे पर ऐतिहासिक जीत हासिल की और पूरी सीरीज को 8-0 की स्कोरलाइन से खत्म किया। इस जीत के साथ, ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में जीत हासिल की और 2019-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली केवल दूसरी टीम बन गई।

ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ एक खास रिकॉर्ड बनाया। ऑस्ट्रेलिया पहली ऐसी टीम बन गई, जिसने दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 5-0 से हराया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। किसी एक दौरे पर विदेशी टीम द्वारा बिना हारे सबसे अधिक मैच जीतने का कारनामा ऑस्ट्रेलिया ने किया। इस लिस्ट में भारत सबसे ऊपर है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैच की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज का सफाया करने से पहले, उसे 3 टेस्ट की सीरीज के तीनों मुकाबलों में हराया था।

भारत बनाम श्रीलंका, 2017, 9 (2 टेस्ट जीत, 1 टेस्ट ड्रॉ, 5 वनडे जीत, 1 टी20I जीत)

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, 2025 - 8 (3 टेस्ट जीत, 5 टी20I जीत)

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, 2005 - 8 (2 टेस्ट जीते, 1 टेस्ट ड्रॉ, 5 वनडे जीते)

वेस्टइंडीज बनाम भारत, 1983 - 8 (5 वनडे जीत, 3 टेस्ट जीत, 3 टेस्ट ड्रॉ)

ऑस्ट्रेलिया ने 8-0 के साथ खत्म किया वेस्टइंडीज दौरा

ऑस्ट्रेलिया ने लगातार आठवीं बार टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया और वेस्टइंडीज को 19.4 ओवर में 170 रन पर रोक दिया। शिमरोन हेटमायर ने 31 गेंदों में 52 रन बनाए जबकि शेरफेन रदरफोर्ड ने 17 गेंदों में 35 रनों का योगदान दिया।

आखिरी टी20 में भी वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ी आक्रमण का नेतृत्व बेन ड्वारशुइस ने किया और उन्होंने 41 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि नाथन एलिस ने 32 रन देकर 2 विकेट लिए। एडम ज़म्पा ने 20 रन देकर 1 विकेट लेकर अपना 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला।

ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर रहते जीत हासिल की

ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन ओवर शेष रहते 173/7 का स्कोर बनाया। मिचेल ओवेन (17 गेंदों पर 37 रन) और कैमरन ग्रीन (18 गेंदों पर 32 रन) ने पाँचवें विकेट के लिए 63 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करके पारी को संभाला जबकि आरोन हार्डी 28 रन बनाकर नाबाद रहे।

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ ने पावरप्ले में दो-दो विकेट लिए। होल्डर ने ग्लेन मैक्सवेल को शून्य पर और जोश इंगलिस को 10 रन पर आउट किया। जोसेफ ने मार्श (14) और टिम डेविड (12 गेंदों पर 30) को आउट कर दिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया पाँचवें ओवर में 60-4 के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था।

ओवेन और ग्रीन ने फिर आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए स्थिति संभाली, जिसमें ओवेन का एक यादगार छक्का भी शामिल था जो पवेलियन की छत पर लगा। अकील होसेन का देर से गेंदबाजी आक्रमण में आना कारगर साबित हुआ क्योंकि उन्होंने 17 रन देकर 3 विकेट लिए और ओवेन, ग्रीन और ड्वारशुइस को आउट किया।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श ने कहा, 'सच कहूँ तो, मुझे 5-0 की जीत की उम्मीद नहीं थी। चौथे मैच के बाद हमने इसी बारे में बात की थी। हमें पता था कि किसी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऐसा नहीं किया है। हमें इस पर बहुत गर्व होगा। पाँचों मैचों में हमने कुल मिलाकर बहुत अच्छा क्रिकेट खेला।'

ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टी20 सीरीज खेलनी है जबकि वेस्टइंडीज तीन टी20 और तीन वनडे की सीरीज में पाकिस्तान का सामना करेगा।c

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story