AUS U19 vs IND U19: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने घर में टेके घुटने, 135 पर पूरी टीम ढेर, 2 पटेल पड़े भारी

aus u19 vs ind u19 2nd youth test day 1 match
X

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम भारत के खिलाफ दूसरे यूथ टेस्ट में 135 पर ऑल आउट। 

AUS U19 vs IND U19 2nd Youth Test Day 1: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय अंडर-19 टीम ने दूसरे यूथ टेस्ट में मेजबान टीम को पहली पारी में महज 135 रन पर ढेर कर दिया। हेनिल और खिलान पटेल ने मिलकर 6 विकेट लिए।

AUS U19 vs IND U19 2nd Youth Test Day 1: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय अंडर-19 टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। मैक्के में खेले जा रहे दूसरे यूथ टेस्ट में भारत ने मेजबान टीम को पहली पारी में महज 135 रन पर समेट दिया। हेनिल पटेल, खिलान पटेल ने तीन-तीन विकेट झटके। इनके अलावा उधव मोहन ने भी 2 विकेट लिए। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के लिए ये भारी पड़ गया और पूरी टीम भारतीय पेस अटैक के सामने टिक नहीं पाई।

एलेक्स ली यंग (66) के अलावा बाकी कोई बैटर बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम ने 32 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद यश देशमुख और एलेक्स यंग ने पारी संभालने की कोशिश की। लेकिन, जब टीम का स्कोर 91 रन था तो देशमुख आउट हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी ज्यादा देर तक नहीं चली और 43.3 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट हो गई।

भारत की ओर से खिलन पटेल ने 12 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि हेनिल पटेल ने 9 ओवर में 21 रन देकर 3 शिकार किए। उधव मोहन ने 6 ओवर गेंदबाजी की और 23 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। जवाब में भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और खबर लिखे जाने तक भारतीय अंडर-19 टीम ने 32 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story