Asia Cup Rising Stars: पाकिस्तान से हारने के बाद इंडिया-ए कैसे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकता? जानें समीकरण

इंडिया-ए कैसे एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में पहुंच सकती?
Asia Cup Rising Stars 2025: इंडिया-ए टीम को पाकिस्तान शाहिन्स के हाथों मिली हार ने टूर्नामेंट का समीकरण पूरी तरह बदल दिया। जितेश शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने ग्रुप स्टेज मुकाबले में 137 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे पाकिस्तान ने सिर्फ 13.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान शाहिन्स ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया।
यूएई के खिलाफ सिर्फ 42 गेंद में 144 रन की तूफानी पारी खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान के खिलाफ भी अच्छी शुरुआत दी, और उनके साथ नमन धीर ने पारी को तेज रफ्तार दी। जब यह दोनों बल्लेबाज क्रीज पर थे, तो इंडिया-ए एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ता दिख रहा था। लेकिन नमन के 9वें ओवर में आउट होने और सूर्यवंशी के 10वें ओवर में पवेलियन लौटते ही पूरा बैटिंग ऑर्डर बिखर गया।
पाकिस्तान से हारा इंडिया-ए
टीम 91/2 के स्कोर से 136 ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान के ओपनर माज़ सदाकत ने 79* रन की मैच-विनिंग पारी खेली और दो विकेट लिए। भारत के तेज गेंदबाज शुरुआत में कोई दबाव नहीं बना पाए और बाउंड्री तथा एक्स्ट्रा रन ने वापसी की उम्मीदें खत्म कर दीं।
अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी इंडिया-ए?
इंडिया-ए के लिए अब अगला मैच करो या मरो जैसा है। टीम मंगलवार को ओमान से भिड़ेगी। दोनों के पास 2-2 अंक हैं और यह मुकाबला विजेता को सीधे सेमीफाइनल में पहुंचा देगा। पाकिस्तान पहले ही अंतिम-4 में जगह बना चुका। अगर इंडिया-ए ओमान को हरा देता तो टीम शुक्रवार को सेमीफाइनल खेलेगी और रविवार को फाइनल में जगह बनाने का मौका रहेगा।
पॉइंट्स टेबल की स्थिति (IND A vs PAK A मैच के बाद)
ग्रुप B
पाकिस्तान शाहिन्स – 2 मैच, 4 अंक
इंडिया-ए – 2 मैच, 2 अंक (अगला मुकाबला vs Oman)
ओमान – 2 मैच, 2 अंक (अगला मुकाबला vs India A)
यूएई – 0 अंक
ग्रुप A में बांग्लादेश A और अफगानिस्तान A आगे चल रहे हैं।
