asia cup points table: पाकिस्तान का एशिया कप में जीत से खुला खाता, फिर भी पॉइंट्स टेबल में भारत से पीछे

asia cup 2025 points table
X

पाकिस्तान ने ओमान को एशिया कप के अपने पहले मैच में हराया।

asia cup 2025 points table: पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के अपने पहले मुकाबले में ओमान को 93 रन से हराकर जीत से खाता खोला। बड़ी जीत के बावजूद पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में भारत से पीछे है।

asia cup 2025 points table: पाकिस्तान ने टीम इंडिया की तरह एशिया कप में जीत से शुरुआत की। पड़ोसी मुल्क ने ओमान को अपने पहले मैच में 93 रन से हराया और जीत से खाता खोला। पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बैटर मोहम्मद हारिस ने अर्धशतक जमाया और टीम की जीत में अहम रोल निभाया। इस जीत के बाद भी पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में भारत से आगे निकल नहीं पाया।

पाकिस्तान की अपने दूसरे मुकाबले में रविवार (14 सितंबर) को दुबई में भारत से टक्कर होगी। भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से शिकस्त दी थी।

भारत पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान से आगे

पाकिस्तान के ओमान पर जीत के बाद एशिया कप ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल में 2 अंक हैं। वहीं, भारत ने भी यूएई पर बड़ी जीत दर्ज की थी और उसके भी 2 अंक हैं। लेकिन, भारत का नेट रनरेट (10.483) है, जो पाकिस्तान के नेट रनरेट +4.650 से ज्यादा है। इसी वजह से भारत पाकिस्तान से आगे है। वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम दो दो अंक लेकर क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर हैं।

मोहम्मद हारिस ने फिफ्टी ठोकी

पाकिस्तान और ओमान के बीच मैच की अगर बात करें तो टॉस का बॉस बनने के बाद पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, टीम की शुरुआत खराब रही और सैम अयूब शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद हारिस और साहिबजादा फरहान ने 85 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। हारिस ने 43 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें चौके-छक्कों की बरसात रही। वहीं फरहान 29 रन बनाकर आउट हुए।

पाकिस्तान ने ओमान को हराया

ओमान के गेंदबाज़ आमिर कलीम सबसे सफल रहे। उन्होंने हारिस, फरहान और कप्तान सलमान आगा को आउट कर पाकिस्तान को दबाव में डाला। शाह फैसल ने भी तीन विकेट लिए। लेकिन आखिरी ओवरों में मोहम्मद नवाज़ (19 रन) और फखर ज़मान (23* रन) ने तेजी से रन जोड़कर टीम को 160 तक पहुंचा दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान जतिंदर सिंह और आमिर कलीम जल्दी आउट हो गए। इसके बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 67 रनों पर सिमट गई। सुफयान मक़ीम और सैम अयूब ने शानदार गेंदबाज़ी की, जबकि फील्डरों ने भी बेहतरीन कैच लपके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story