Asia cup 2025: क्रिकेट नहीं, कैलकुलेटर चला रहा PCB! एशिया कप टला तो बर्बादी तय

Asia cup 2025: एशिया कप 2025 9 सितंबर से खेला जाएगा।
Asia cup 2025 bcci vs pcb: एशिया कप 2025 को लेकर एक बार फिर से सस्पेंस गहराता जा रहा। पहले केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने साफ किया था कि भारत टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा लेकिन अब बीसीसीआई की चुप्पी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की बेचैनी से माहौल फिर से गरमा गया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस साल आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से कुल 8.8 अरब रुपये ( करीब 265 करोड़ रुपये) की आमदनी की उम्मीद लगाए बैठा था, जिसमें से सिर्फ एशिया कप से 1.16 अरब रुपये (करीब 35 करोड़ रुपए) की कमाई अनुमानित थी।
एशिया कप रद्द होने से पीसीबी को होगा नुकसान
अगर एशिया कप स्थगित होता है या रद्द होता है, तो PCB को बड़ा झटका लग सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नक़वी, जो फिलहाल ACC के भी प्रमुख हैं, ICC की हालिया बैठक में फिजिकली शामिल नहीं हुए, बल्कि वर्चुअली जुड़े।
PCB की तरफ से सीईओ सुमैर अहमद को भेजा गया, लेकिन उन्हें भारत, श्रीलंका और अफगानिस्तान बोर्ड्स से खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग 24 जुलाई को ढाका में बुलाई गई है, जहां टूर्नामेंट को अंतिम रूप दिया जाना है। लेकिन भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ओमान और कुछ एसोसिएट सदस्य ढाका आने को तैयार नहीं हैं। BCCI की ओर से किसी प्रतिनिधि का न आना इस पूरे आयोजन पर सवालिया निशान लगा रहा।
पहले भारत के शामिल होने की खबर आई थी
पाकिस्तान को उम्मीद थी कि एशिया कप से उसे सालाना रेवेन्यू में बड़ी राहत मिलेगी। बोर्ड के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि अगर टूर्नामेंट नहीं होता है, तो PCB की आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। याद रहे, एशिया कप की मेजबानी पहले भारत के पास थी लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक रिश्तों में खटास आ गई और अटकलें शुरू हो गईं कि भारत टूर्नामेंट से हट सकता है। हालांकि, हाल ही में खेल मंत्री मंडाविया ने बयान देकर कहा था कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मल्टी-नेशन टूर्नामेंट में खेलने में कोई समस्या नहीं है।
मगर इसके दो दिन बाद ही युवराज सिंह सहित कई सीनियर खिलाड़ियों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया, जिससे वो मुकाबला रद्द कर दिया गया। अब सवाल यह है कि क्या एशिया कप वाकई में होगा या राजनीति और असहमतियों की भेंट चढ़ जाएगा?
