Asia cup 2025: एशिया कप की तारीख का ऐलान, इस देश में होगा टूर्नामेंट

asia cup 2025 date announced
X

Asia cup 2025: एशिया कप 2025 9 सितंबर से खेला जाएगा। 

Asia cup 2025: एशिया कप की तारीखों का ऐलान हो गया है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से खेला जाएगा।

Asia cup 2025 schedule: एशिया कप 2025 इस बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होगा। टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक चलेगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पीसीबी प्रमुख मोहसिन नक़वी ने ढाका में हुई एजीएम बैठक के बाद ये जानकारी दी। टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक्स पर लिखा, 'मुझे संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले मेंस एशिया कप 2025 की तारीखों का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है। टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक आयोजित होगा। हम शानदार क्रिकेट का इतंजार कर रहे। जल्द ही डिटेल शेड्यूल का ऐलान होगा।'

एशिया कप के ग्रुप और मुकाबलों के शेड्यूल का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन बीते दशक की परंपरा को देखते हुए माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में होंगे। इसका मतलब है कि फैंस को कम से कम दो मुकाबले तो देखने को मिलेंगे, और अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचीं, तो तीसरी बार भी आमना-सामना हो सकता है। भारत और पाकिस्तान के मैच सिर्फ भावनाओं में नहीं, बल्कि कमाई में भी भारी पड़ते हैं। यही कारण है कि ACC और आयोजकों के लिए यह फिक्स्चर सबसे फायदेमंद माना जाता है।

इस बार कुल 8 टीमें टूर्नामेंट में भाग लेंगी। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और हांगकांग शामिल हैं। भारत इस टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन है। उसने पिछली बार श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था जबकि 2022 में श्रीलंका ने टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान को हराया था।

भारत बतौर मेजबान टूर्नामेंट में उतरेगा और टूर्नामेंट के शेड्यूल को फाइनल करने की जिम्मेदारी भी बीसीसीआई की है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अंतिम मसौदे पर काम कर रहा है, हालांकि कुछ व्यावसायिक पहलुओं पर अभी भी बातचीत चल रही।

पिछले हफ़्ते, बीसीसीआई ने भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव का हवाला देते हुए ढाका में एसीसी की बैठक में व्यक्तिगत रूप से शामिल होने से इनकार कर दिया था। हालांकि, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला वर्चुअली बैठक में शामिल हुए।

भारत-पाकिस्तान के मैच यूएई में क्यों?

वैसे तो इस बार एशिया कप की आधिकारिक मेज़बानी भारत के पास है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सियासी तनाव के कारण दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ है।

इस समझौते के तहत अगर भारत या पाकिस्तान मेज़बान होते हैं, तो दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ न्यूट्रल वेन्यू (जैसे दुबई या शारजाह) पर खेलेंगे। इसी मॉडल पर हाल ही में पाकिस्तान में हुए चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के सभी मैच दुबई में कराए गए थे।

क्या भारत-पाक फाइनल देखने को मिलेगा?

दिलचस्प बात यह है कि एशिया कप के इतिहास में कभी भी भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल नहीं हुआ है। हालांकि इस बार दोनों टीमें मजबूत दिख रही हैं, और अगर फॉर्म कायम रही तो इस बार इतिहास बदल सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story