Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें जीवित

Pakistan win with 5 wicket against srilanka
X

पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया।

Asia Cup 2025 Super Four: पाकिस्तान ने अबू धाबी में खेले गए वर्चुअल 'करो या मरो' मुकाबले में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। शाहीन अफरीदी, मोहम्मद नवाज़ और हुसैन तलत रहे हीरो।

Asia Cup 2025 Pak vs Sl Super 4: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर अपनी फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ जैसा था।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और श्रीलंका को 133/8 पर रोक दिया। पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 3 विकेट चटकाए। श्रीलंका की ओर से कमिंदु मेंडिस ने सर्वाधिक 50 रन बनाए, जबकि वानिंदु हसरंगा ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया (15 रन, 2 विकेट, 1 कैच)।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही, लेकिन बीच में 17 गेंदों में 4 विकेट खोकर टीम दबाव में आ गई। हालांकि, हुसैन तलत (नाबाद 32 रन, 2 विकेट) और मोहम्मद नवाज़ (नाबाद 38 रन) ने शानदार साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

इस हार के साथ श्रीलंका की फाइनल में पहुंचने की राह अब लगभग बंद हो चुकी है, जबकि पाकिस्तान की टीम ने अपनी संभावनाओं को मजबूत कर लिया है।

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन)

पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा।

श्रीलंका में 2 बदलाव किये गए हैं। महीश थीक्षाना और चमिका करुणारत्ने को शामिल किया गया है। मथीशा पथिराना चोट के कारण टीम से बाहर रख गया है।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)

सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो ट्राम भारत के खिलाफ उतरी थी, उसी पर टीम मैनेजमेंट भरोसा जताया है।

Live Updates

  • 23 Sept 2025 8:53 PM

    पाकिस्तान के गेंदबाज हुसैन तलत ने दो गेंद पर दो विकेट लिए। श्रीलंका का स्कोर- 70/5 (10)

  • 23 Sept 2025 8:49 PM

    पाकिस्तान में जीता टॉस

    श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story