India vs UAE: एशिया कप में भारत की धमाकेदार जीत, यूएई को 9 विकेट से रौंदा; कुलदीप, शिवम और अभिषेक चमके

Asia Cup 2025 India vs UAE Live Updates
X

Asia Cup 2025: भारत बनाम यूएई मैच लाइव अपडेट्स...

India vs UAE: एशिया कप 2025: दुबई में खेले गए मुकाबले में भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया। कुलदीप यादव ने 7 रन देकर 4 विकेट और शिवम दुबे ने 3 विकेट झटके।

Asia Cup 2025: India vs UAE, Group A match live updates: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने अपने अभियान की दमदार शुरुआत की है। भारत ने बुधवार को अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हराया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए UAE को महज 57 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद भारत ने केवल 4.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट चटके।

इससे पहले सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला एकदम सही साबित हुआ।

पहले खेलते हुए यूएई के सलामी बल्लेबाज अलीशान शराफू ने हिम्मत दिखाई और UAE को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन बुमराह ने ऑफ-स्टंप पर एक शानदार यॉर्कर से उन्हें पवेलियन भेजा। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे। यूएई के 8 विकेट महज 14 रन पर गिर गए।

कप्तान मुहम्मद वसीम (19) और अलीशान शराफू (22) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों के आक्रमण को झेल नहीं पाया।

पावरप्ले में UAE ने 41 रन बनाए, लेकिन कुलदीप के आते ही खेल पलट गया। उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाए। लेकिन पार्ट-टाइम गेंदबाज शिवम दुबे ने सभी चौंका दिया। उन्होंने 10 गेंदों में तीन विकेट लेकर UAE की पारी को तहस-नहस कर दिया।

प्लेइंग XI

यूएई: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद ज़ोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह।

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

Live Updates (IND vs UAE, Asia Cup 2025)

संयुक्त अरब अमीरात क्रिकेट टीम बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड

Live Updates

  • 10 Sept 2025 10:22 PM

    भारत बनाम UAE मैच हाइलाइट्स (Asia Cup 2025)

    यूएई की पारी: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी UAE की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बिखर गई। सिर्फ 13.1 ओवर में पूरी टीम 57 रन पर सिमट गई।

    भारत की गेंदबाजी:

    • कुलदीप यादव: 4 विकेट (7 रन देकर)
    • शिवम दुबे: 3 विकेट (4 रन देकर)

    गेंदबाजी आक्रमण ने शुरुआती ओवरों से ही दबदबा बना लिया।

    भारत की पारी: आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने कोई दिक्कत नहीं झेली। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की आक्रामक बल्लेबाजी ने 4.3 ओवर में मैच खत्म कर दिया। एकमात्र विकेट अभिषेक का गिरा, उन्होंने 16 गेंद में 30 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल हैं। गिल (20) और सूर्यकुमार (7) नाबाद रहे। 



  • 10 Sept 2025 9:49 PM

    Asia Cup 2025 India vs UAE Live Updates

    भारत की तूफानी शुरुआत। तीन ओवर में ठोक दिए 40 रन।  

  • 10 Sept 2025 9:24 PM

    Asia Cup 2025 India vs UAE Live Updates

    यूएई की टीम अपने पहले मुकाबले में भारत के सामने घुटने टेक दिए। सिर्फ 57 रन पर ऑल आउट हो गई। कुलदीप ने 4 विकेट लिए, जबकि शिवम दुबे ने 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट झटके। यूएई के दो बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। 



  • 10 Sept 2025 9:08 PM

    Asia Cup 2025 India vs UAE Live Updates

    यूएई को लगा आठवां झटका, शिवम दुबे को विकेट मिला। यूएई का 12 ओवर के बाद स्कोर कार्ड: 54 /8 

  • 10 Sept 2025 9:05 PM

    Asia Cup 2025 India vs UAE Live Updates

    यूएई को लगा सातवां झटका, अक्षर पटेल को विकेट मिला। यूएई का 12 ओवर के बाद स्कोर कार्ड: 54 /7 

  • 10 Sept 2025 8:56 PM

    Asia Cup 2025 India vs UAE Live Updates

    यूएई को लगा छठवां झटका, शिवम दुबे को विकेट मिला। यूएई का 11 ओवर के बाद स्कोर कार्ड: 52/6


  • 10 Sept 2025 8:51 PM

    Asia Cup 2025 India vs UAE Live Updates

    यूएई की आधी टीम पवेलियन लौटी, कुलदीप यादव ने एक ओवर झटके तीन विकेट; 10 ओवर बाद स्कोर- 5 विकेट पर 51 रन। 


  • 10 Sept 2025 8:46 PM

    Asia Cup 2025 India vs UAE Live Updates

    कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी, एक ओवर 3 विकेट झटके। राहुल चोपड़ा के बाद मुहम्मद वसीम और हर्षित कौशिक की चलता किया। कुलदीप का यह दूसरा ओवर था। इस ओवर में उन्होंने मात्र 3 रन दिए। 

  • 10 Sept 2025 8:36 PM

    Asia Cup 2025 India vs UAE Live Updates

    यूएई को लगा तीसरा झटका | कुलदीप यादव ने राहुल चोपड़ा को चलता किया। उन्होंने 3 रन बनाए। स्कोर- 47/3 (8.1)

  • 10 Sept 2025 8:35 PM

    Asia Cup 2025 India vs UAE Live Updates

    यूएई का 8 ओवर के बाद स्कोर कार्ड: 47-2

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story