Asia Cup 2025: हर्षा भोगले ने चुनी अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम, गिल-जायसवाल बाहर, इसे बनाया कप्तान

cricket asia cup 2025 harsha bhogle picks Team india squad
X

Asia Cup 2025 से पहले हर्षा भोगले ने अपनी 15 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन किया। (फाइल फोटो)

Asia Cup 2025 से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर हर्षा भोगले ने अपनी 15 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन किया है। इसमें संजू सैमसन पहले विकेटकीपर, सूर्यकुमार यादव कप्तान और हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर के रूप में शामिल हैं। लिस्ट में गिल और जायसवाल का नाम शामिल नहीं है।

Asia Cup 2025 Team India: एशिया कप 2025 को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस में क्रेज बना हुआ है और भारतीय टीम की घोषणा के बसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) 19 अगस्त को आगामी एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान करने वाला है। इस बीच क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने पहले ही अपनी पसंदीदा 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन कर लिया है। हैरानी की बात ये है कि भोगले ने अपनी चयनित टीम से शुभमन गिल और यशसवी जायसवाल जैसे दिग्गज क्रिकेटर को बाहर रखा है।

भोगले ने खासतौर पर युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा पर भरोसा जताया है। इसके साथ ही मौजूदा T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव और अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी जगह दी है।

विकेटकीपर की भूमिका में उन्होंने संजू सैमसन को पहली पसंद माना है, जबकि बैकअप के तौर पर आईपीएल में धमाल मचाने वाले जीतेश शर्मा को चुना गया।

इन ऑलराउंडर्स पर भोगले का भरोसा

ऑलराउंडर के तौर पर भोगले ने तीन भरोसेमंद खिलाड़ियों – हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में रखा है, जो बल्ले और गेंद दोनों से तबाही मचा सकते हैं।

गेंदबाजों की लिस्ट

तेज गेंदबाजों में भोगले ने जसप्रीत बुमराह को चुना है, हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक वे आराम कर सकते हैं। उनके अलावा अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है।

भोगले ने स्पिनर्स रूप में कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को जगह दी है।

हर्षा भोगले की चुनी गई टीम इंडिया (Asia Cup 2025 Team India)

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जीतेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story