Asia cup final scenario: चारों टीमों के पास फाइनल में पहुंचने का मौका? जानें कैसे समीकरण बन रहे

asia cup final qualification scenario: चारों टीमें कैसे फाइनल में पहुंच सकती।
Asia cup final scenario: एशिया कप 2025 का रोमांच अब चरम पर है। पाकिस्तान की श्रीलंका पर 5 विकेट से जीत ने सुपर-4 राउंड को और दिलचस्प बना दिया। अब तस्वीर ऐसी है कि चारों टीमें-भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका, फाइनल की रेस में बनी हुईं हैं। हालांकि रास्ते सबके लिए आसान नहीं हैं। आइए जानते हैं कौन-सी टीम कैसे फाइनल में पहुंच सकती।
टीम इंडिया इस समय टूर्नामेंट की इकलौती ऐसी टीम है, जो अबतक कोई मैच नहीं हारी है और अंक तालिका में उसकी स्थिति मजबूत है। पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद भारत का नेट रन रेट 0.689 है, जो उसे सुपर-4 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रखे हुए है।
भारत अगर बुधवार को बांग्लादेश को हरा देता है, तो वह सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगा। इसके बाद शुक्रवार को होने वाले बांग्लादेश और पाकिस्तान के मैच का नतीजा यह तय करेगा कि फाइनल में भारत का सामना किस टीम से होगा।
बांग्लादेश का फाइनल का समीकरण
बांग्लादेश ने सुपर फोर में धमाकेदार शुरुआत की थी। श्रीलंका को आखिरी ओवर में हराकर उसने दो अंक जुटाए और 0.121 का नेट रन रेट हासिल किया। इस जीत ने टीम को फाइनल की रेस में बनाए रखा है।
अगर बांग्लादेश बुधवार को भारत को हरा देता है, तो उसका फाइनल का रास्ता काफी हद तक साफ हो जाएगा। हालांकि, टिकट पक्का करने के लिए उसे शुक्रवार तक इंतजार करना होगा क्योंकि तब सबकुछ नेट रन रेट पर निर्भर करेगा। अगर भारत के खिलाफ बांग्लादेश हार गया, तो फिर पाकिस्तान के खिलाफ उसका मैच वर्चुअल सेमीफाइनल बन जाएगा। उस मुकाबले का विजेता सीधे फाइनल का टिकट कटा लेगा।
पाकिस्तान का समीकरण कैसा बन रहा?
पाकिस्तान ने शुरुआत में डगमगाने के बाद श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में वापसी की। अब उसके दो अंक हैं और नेट रन रेट 0.226 है, जो बांग्लादेश से बेहतर है। पाकिस्तान की नजर अब भारत पर है। अगर भारत बुधवार को बांग्लादेश को हरा देता है, तो पाकिस्तान को अगले दिन सिर्फ बांग्लादेश को हराना होगा और वह फाइनल में भारत से भिड़ेगा।
श्रीलंका की मुश्किलें
6 बार की चैंपियन श्रीलंका का रास्ता सबसे कठिन है। टीम अब दूसरों के नतीजों पर निर्भर है। अगर बांग्लादेश भारत और पाकिस्तान दोनों को बड़े अंतर से हराता है, तो श्रीलंका की उम्मीदें जिंदा रह सकती हैं। ऐसे में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका तीनों के पास दो-दो अंक होंगे। फिर श्रीलंका को शुक्रवार को बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना होगा और नेट रन रेट के सहारे फाइनल में पहुंचना होगा। लेकिन अगर भारत बुधवार को बांग्लादेश को हरा देता है, तो श्रीलंका का सफर यहीं खत्म हो जाएगा।
नतीजा क्या निकल सकता है?
भारत की जीत के साथ श्रीलंका की उम्मीद खत्म हो जाएगी। पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला "वर्चुअल सेमीफाइनल" बन सकता है। भारत की राह सबसे आसान है जबकि श्रीलंका को चमत्कार की दरकार है।
