BAN v AFG Highlights: बांग्लादेश की शानदार जीत, अफगानिस्तान को 8 रन से हराया; तंजीद, नसुम और मुस्तफिजुर चमके

Bangladesh vs Afghanistan Asia Cup 2025 live cricket score update
X

एशिया कप 2025: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान निर्णायक मुकाबला

एशिया कप 2025 में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रन से हराया। तंजीद हसन का अर्धशतक और मुस्तफिजुर के 3 विकेट रहे जीत के हीरो। पढ़ें पूरा हाइलाइट्स।

BAN v AFG Highlights: एशिया कप 2025 का रोमांचक मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने आखिरी ओवरों में बाजी पलटते हुए 8 रनों से शानदार जीत दर्ज की। तंजीद हसन के अर्धशतक और मुस्तफिजुर रहमान की घातक गेंदबाजी ने मैच का रुख बदल दिया। अफगानिस्तान ने अच्छी वापसी की कोशिश की, लेकिन बांग्लादेश की सधी हुई गेंदबाजी के सामने 136 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश की बल्लेबाजी: तंजीद हसन का अर्धशतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत तंजीद हसन और सैफ हसन ने संभाली। तंजीद हसन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 52 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें कई आकर्षक शॉट्स शामिल थे।

सैफ हसन ने भी 28 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया, जिससे टीम को स्थिरता मिली। मध्य क्रम में तौहीद हृदोय ने 20 गेंदों पर 26 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि जेकर अली और नुरुल हसन ने नाबाद 12-12 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेलकर टीम को 154/5 तक पहुंचाया।

अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और नूर अहमद ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अजमतुल्लाह उमरजई को एक विकेट मिला।

अफगानिस्तान की खराब शुरुआत

155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली ही गेंद पर सेदिकुल्लाह अटल गोल्डन डक का शिकार बने, जबकि इब्राहिम जादरान 12 गेंदों पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए।

18 रनों पर दो विकेट गंवाने के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज और गुलबदीन नायब ने तीसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की। गुलबदीन 14 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गुरबाज ने 31 गेंदों पर 35 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन वह भी रियाद का शिकार बने। मोहम्मद नबी (15 रन) भी जल्दी आउट हो गए, जिससे अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 80 रन हो गया।

अजमतुल्लाह-राशिद की कोशिश, लेकिन गेंदबाजों ने बाजी मारी

अजमतुल्लाह उमरजई ने एक समय आक्रामक बल्लेबाजी के साथ मैच को रोमांचक बना दिया। उनकी तेज पारी ने अफगानिस्तान को जीत की उम्मीद जगाई, लेकिन तस्कीन अहमद ने उन्हें आउट कर बांग्लादेश को वापसी दिलाई।

अंतिम ओवरों में राशिद खान ने 11 गेंदों पर 20 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने 19वें ओवर में राशिद और एएम गजनफर को आउट कर अफगानिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट झटके, जबकि रिशाद हुसैन, नसुम अहमद और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट लिए। उनकी कसी हुई गेंदबाजी ने अफगानिस्तान को 136 रनों पर समेट दिया।

मैच का टर्निंग पॉइंट

मैच का टर्निंग पॉइंट रहा मुस्तफिजुर रहमान का 19वां ओवर, जिसमें उन्होंने राशिद खान और गजनफर को आउट कर बांग्लादेश की जीत सुनिश्चित की। इसके अलावा तंजीद हसन की अर्धशतकीय पारी और बांग्लादेश की संतुलित गेंदबाजी ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। यह जीत बांग्लादेश के लिए टूर्नामेंट में एक मजबूत शुरुआत साबित हो सकती है।

Live Updates

  • 16 Sept 2025 9:57 PM

    बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 154 रन बनाए। आखिरी 5 ओवर में अफगान गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और सिर्फ 35 रन दिए। दो विकेट भी निकाले। 

  • 16 Sept 2025 9:48 PM

    पारी का 20वां ओवर फजलहक फारूकी डाल रहे हैं। क्रीज पर हैं- हरुल हसन और जाकेर अली। 

  • 16 Sept 2025 9:46 PM

    19 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर-145 रन है। अज़मतुल्लाह ने अपने तीसरे ओवर में कुल 6 रन दिए और एक विकेट लिया।

  • 16 Sept 2025 9:43 PM

    कप्तान ने 19वें के लिए अज़मतुल्लाह उमरज़ई को बुलाया है। उनका ये तीसरा ओवर है और ओवर की पहली ही गेंद पर तौहीद हृदय को चलता किया। ये अफगान के लिए बड़ा विकेट है। 

  • 16 Sept 2025 9:39 PM

    18 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 139 रन है। फारूकी ने अपने तीसरे ओवर में कुल 9 रन दिए। 

  • 16 Sept 2025 9:37 PM

    फजलहक फारूकी अपना तीसरा ओवर लेकर आये हैं। वो अब तक काफी महंगे साबित हुए हैं। उनकी गेंदबाजी में अफगान बल्लेबाजों ने 9.80 स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं। 

  • 16 Sept 2025 9:33 PM

    नूर और राशिद ने 4-4 ओवर का कोटा पूरा किया। दोनों ने 2-2 विकेट चटके। अफगानिस्तान की तरह से अब तक इन्हीं दोनों गेंदबाज को सफलता मिली है। 

  • 16 Sept 2025 9:29 PM

    राशिद खान को एक और सफलता मिली। उन्होंने अपने चौथे ओवर की तीसरी गेंद परशमीम हुसैन को पवेलियन भेजा। 

  • 16 Sept 2025 9:25 PM

    बांग्लादेश ने 15 ओवर में 120 रन बना लिए हैं। सैफ हसन, लिटन दास और तमीम पवेलियन लौट चुके हैं। नूर ने 2 विकेट चटके, जबकि एक विकेट रशीद को मिला। 

  • 16 Sept 2025 9:12 PM

    बांग्लादेश के सौ रन पूरे। सैफ हसन और लिटन दास पवेलियन लौट चुके हैं। तमीम 50 रन बनाकर खेल रहे हैं। स्कोर- 101/2 (12.1) 

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story