Asia Cup 2025: बीसीसीआई के पीठ पीछे PCB चल रहा बड़ी चाल, 2 बोर्ड से कर रहा बात, एशिया कप कैंसिल हुआ तो...

asia cup 2025, india vs pakistan
X

asia cup 2025: एशिया कप 2025 को संशय में देखकर पीसीबी नई प्लानिंग में लगा है। 

Asia Cup 2025: भारत-पाक तनाव के चलते एशिया कप 2025 का आयोजन अधर में लटकता दिख रहा। बीसीसीआई की चुप्पी के बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान और UAE के साथ मिलकर अगस्त में ट्राई-सीरीज़ की योजना बनाई है।

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते एशिया कप 2025 का आयोजन संकट में पड़ता दिख रहा। भारत इस साल सितंबर में एशिया कप की मेज़बानी करने वाला है लेकिन कश्मीर में हुए आतंकी हमले और उसके बाद दोनों देशों के बीच बढ़े सैन्य तनाव ने हालात को जटिल बना दिया।

इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अब विकल्प तलाशने शुरू कर दिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान और UAE के साथ एक ट्राई-सीरीज़ कराने का प्रस्ताव तैयार किया है, जो यूएई में अगस्त में हो सकती है।

बीसीसीआई की चुप्पी से पीसीबी परेशान

बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वह भारत में एशिया कप की मेज़बानी करेगा या नहीं। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी इस मुद्दे पर जल्दी ही बैठक करने वाले हैं।

सूत्रों के मुताबिक, 'भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से एशिया कप का भारत में होना अब मुश्किल लग रहा। इसलिए पीसीबी ने योजना बनाई है कि अगर टूर्नामेंट रद्द होता है, तो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के साथ मिलकर एक ट्राई-सीरीज़ खेले।'

ट्राई-सीरीज़ की योजना कैसे बनी?

दरअसल, पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक अफगानिस्तान को अगस्त में पाकिस्तान का दौरा करना था लेकिन अब पीसीबी चाहता है कि यह सीरीज़ UAE में हो और उसमें UAE भी शामिल हो जाए। यानी तीनों देशों की ट्राई-सीरीज़ का आयोजन किया जाए।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यूएई और अफगानिस्तान बोर्ड के साथ इस प्रस्ताव पर बातचीत शुरू कर दी है। यह सीरीज़ T20 फॉर्मेट में खेली जाएगी, जो कि एशिया कप की तैयारियों का हिस्सा भी बन सकती है।

अब अगला कदम क्या होगा?

एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में एशिया कप के भविष्य को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। वहीं, BCCI की ओर से कोई आधिकारिक बयान न आने के कारण पूरे आयोजन पर अनिश्चितता बनी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story