U-19 World cup 2026: कौन हैं जॉन जेम्स और आर्यन शर्मा, भारतीय मूल के 2 क्रिकेटर जो ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे वर्ल्ड कप

ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 विश्व कप टीम में 2 भारतीय मूल के खिलाड़ियों को जगह मिली है।
Australia U19 World Cup 2026 squad: ऑस्ट्रेलिया ने अगले साल 15 जनवरी से 6 फरवरी तक नामीबिया और जिम्बाब्वे में होने वाले अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। खास बात यह है कि इस टीम में दो भारतीय मूल के खिलाड़ी- आर्यन शर्मा और जॉन जेम्स को जगह मिली है।
मार्च 2025 में भारत के खिलाफ खेले गए यूथ टेस्ट और वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले दोनों खिलाड़ियों ने सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा था। आर्यन एक उपयोगी बल्लेबाज होने के साथ लेफ्ट-आर्म स्पिनर भी हैं जबकि जॉन जेम्स राइट-आर्म मीडियम पेस ऑलराउंडर के तौर पर टीम में अहम भूमिका निभाते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो श्रीलंकाई मूल के खिलाड़ी
दिलचस्प बात यह भी है कि ऑस्ट्रेलियाई दल में भारतीय मूल के खिलाड़ियों के अलावा दो श्रीलंकाई मूल-नाडेन कुरे और नितेश सैमुअल, और एक चीनी मूल के खिलाड़ी एलेक्स ली यंग को भी शामिल किया गया। यानी टीम ऑस्ट्रेलिया की बहुसांस्कृतिक पहचान इस बार भी खूब झलक रही।
ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगा
ऑस्ट्रेलिया इस बार टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगा और टीम की कप्तानी ओलिवर पीक करेंगे। हेड कोच टिम नीलसन ने कहा कि टीम पूरी तरह बैलेंस्ड है और खिलाड़ियों को उनकी स्किल सेट के आधार पर चुना गया है।
नीलसन ने कहा,"ये सभी खिलाड़ी भारत के खिलाफ सितंबर में हुई U-19 सीरीज में शानदार रहे थे और पर्थ में हुए नेशनल U-19 चैम्पियनशिप में भी बेहतरीन फॉर्म में नजर आए। कुछ खिलाड़ी पहले ही सीनियर टीम के ट्रेनिंग माहौल का अनुभव कर चुके हैंजबकि बाकी तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं।"
ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप A में रखा गया है, जहां उनके साथ आयरलैंड,जापान और श्रीलंका की टीमें होंगी। टीम जनवरी की शुरुआत में नामीबिया पहुंचेगी और 9 से 14 जनवरी तक वार्म-अप मैच खेलेगी।
नीलसन ने कहा, "U-19 वर्ल्ड कप इन युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। यहां वे दुनिया की टॉप जूनियर टीमों के खिलाफ खेलकर अपने करियर की बड़ी शुरुआत कर सकते हैं।"
ऑस्ट्रेलिया U-19 टीम: ओलिवर पीक (कप्तान), केसी बार्टन, नाडेन कुरे, जेडन ड्रेपर, बेन गॉर्डन, स्टीवन होगन, थॉमस होगन, जॉन जेम्स, चार्ल्स लाचमंड, विल मलाजक्जुक, नितेश सैमुअल, हेडन शिलर, आर्यन शर्मा, विलियम टेलर, एलेक्स ली यंग।
