ind vs eng: 'मैं बेस्ट हूं...'इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू से पहले बोले अर्शदीप, बुमराह से तुलना पर कही लाख टके की बात

arshdeep singh kent return: अर्शदीप सिंह ने बुमराह से तुलना पर बड़ी बात कही है।
ind vs eng: भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारियों में जुट गई है और इस बार तस्वीरें कुछ बदली हुई हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे दिग्गजों के टेस्ट से संन्यास के बाद टीम एक नए बदलाव के दौर से गुजर रही। कप्तानी की जिम्मेदारी अब युवा शुभमन गिल के कंधों पर है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत इसी दौरे से होनी है।
इस बड़े अभियान से पहले टीम इंडिया 13 जून से इंडिया-ए के खिलाफ 4 दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी, जो केंट के बेकेनहम मैदान में होगा। इस मुकाबले के जरिए खिलाड़ी कंडीशन और लय को परखने की कोशिश करेंगे।
अर्शदीप के लिए केंट में वापसी खास
टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए यह वापसी भावुक और खास है। केंट में पहले काउंटी क्रिकेट खेल चुके अर्शदीप दोबारा इसी मैदान पर अपनी रेड-बॉल लय को वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं।
𝗔𝗿𝘀𝗵𝗱𝗲𝗲𝗽 𝗦𝗶𝗻𝗴𝗵: 𝗞𝗲𝗻𝘁 𝗦𝘁𝗼𝗽, 𝗪𝗼𝗻'𝘁 𝗦𝘁𝗼𝗽#TeamIndia | #ENGvIND | @arshdeepsinghh
— BCCI (@BCCI) June 10, 2025
बीसीसीआई टीवी से बातचीत में अर्शदीप ने कहा, 'जब भी मैं बॉल हाथ में लेता हूं, तो खुद को सबसे अच्छा गेंदबाज महसूस करता हूं। लेकिन जब जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी आपके अटैक में हों, तो तुलना जैसी कोई चीज नहीं रहती।'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरा ध्यान इस पर रहता है कि हम एक-दूसरे के खेल को कैसे सुधार सकते हैं और टीम की मदद कैसे कर सकते हैं।'
नेट्स में दिखा कॉम्पिटिशन का जुनून
अर्शदीप ने नेट्स में शुभमन गिल और साई सुदर्शन को गेंदबाज़ी करने का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा, 'गेंदबाजी करना मजेदार रहा। बल्लेबाज कॉम्पैक्ट नजर आ रहे थे और नेट्स में भी पूरा मुकाबला कर रहे थे, भले ही हम सिर्फ लय पर काम कर रहे थे।'
साई सुदर्शन पहली बार टेस्ट टीम के साथ जुड़े हैं और अर्शदीप ने उन्हें कॉम्पैक्ट बताया। शुभमन गिल के बारे में उन्होंने कहा, 'नए कप्तान की बल्लेबाजी शानदार लग रही थी। यह दौरे से पहले एक अच्छा संकेत है।'
टीम का नया दौर और बड़ी चुनौती
यह दौरा टीम इंडिया के लिए अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों का टेस्ट है। जहां एक ओर कप्तानी में युवा सोच दिख रही है, वहीं अनुभवी गेंदबाज बुमराह की अगुवाई में गेंदबाजी यूनिट मजबूत नजर आ रही है। अर्शदीप जैसे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और जुनून इस बदलाव को मजबूती देगा। 13 जून से शुरू होने वाला अभ्यास मैच खिलाड़ियों की तैयारियों का असली टेस्ट होगा। उसके बाद हेडिंग्ले, लीड्स में पहला टेस्ट मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच होगा।
