Team india: टीम इंडिया को मिला नया स्पॉन्सर, ड्रीम-11 से ज्यादा पैसों में हुई डील

भारतीय टीम की जर्सी पर अब इस कंपनी का लोगो नजर आएगा।
team india sponsor: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आखिरकार अपनी क्रिकेट टीमों के लिए नया मुख्य स्पॉन्सर मिल गया। अब टीम इंडिया की जर्सी पर अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) का लोगो नजर आएगा। ड्रीम 11 के बाहर होने के बाद लंबे समय से स्पॉन्सरशिप को लेकर चर्चा चल रही थी, जिसे अब बीसीसीआई ने अपोलो टायर्स के साथ डील साइन कर खत्म कर दिया।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह करार 3साल के लिए 579 करोड़ रुपये का है। इसमें 121 बायलैट्रल मैच और 21 आईसीसी इवेंट के मुकाबले शामिल हैं। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि डील साइन हो गई है, जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। कंपनी हर मैच के लिए 4.5 करोड़ रुपये देगी, जो ड्रीम11 द्वारा दिए जा रहे 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
अपोलो टायर्स नया स्पॉन्सर
याद दिला दें कि बीसीसीआई को अगस्त 2025 में उस समय झटका लगा था, जब केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल 2025 पास कर दिया था। इस कानून के तहत रियल-मनी गेमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिससे ड्रीम 11 को बीसीसीआई के साथ अपना करार बीच में ही छोड़ना पड़ा था। ड्रीम 11 का बोर्ड के साथ 358 करोड़ रुपये का करार था, जो 2023 से 2026 तक चलना था।
बीसीसीआई ने की 3 साल की डील
इस स्पॉन्सरशिप के हटने के बाद एशिया कप 2025 खेल रही भारतीय पुरुष टीम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेल रही महिला टीम दोनों ही बिना स्पॉन्सर मैदान पर उतरीं। ऐसे में नया स्पॉन्सर मिलना बोर्ड और फैंस दोनों के लिए राहत भरी खबर है।
बीसीसीआई ने 2 सितंबर को एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जारी कर बोली प्रक्रिया शुरू की थी और 16 सितंबर को इसकी अंतिम तारीख रखी थी। बोर्ड ने पहले ही साफ कर दिया था कि शराब, बेटिंग, जुआ, क्रिप्टोकरेंसी, ऑनलाइन मनी गेमिंग, तंबाकू या कोई भी ऐसा उत्पाद जो सार्वजनिक नैतिकता के खिलाफ हो, स्पॉन्सरशिप की दौड़ में शामिल नहीं हो पाएगा।
अब अपोलो टायर्स के आने से टीम इंडिया की जर्सी पर फिर से एक मजबूत ब्रांड जुड़ गया है। यह डील न केवल बीसीसीआई के लिए बड़ी आर्थिक मदद है बल्कि टीम इंडिया की ब्रांड वैल्यू को भी और ऊंचाई देगी।
