Fathers Day: 'भाई जैसे ही दिखते हो...' वामिका ने पापा विराट के लिए लिखा इमोशनल संदेश, 5 लाइन में बयां किए जज्बात

fathers day 2025
X

father's day 2025: फादर्स डे पर अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को लेकर इमोशनल पोस्ट शेयर किया। 

father's day 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने फादर्स डे पर अपने पिता और पति विराट कोहली को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने बेटी वामिका का हाथ से लिखा एक नोट शेयर किया, जो विराट कोहली के लिए था।

Fathers Day 2025: फादर्स डे पर हर कोई अपने पिता को याद कर रहा। उनसे जुड़ी यादों या किस्से-कहानियों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी इस मौके पर अपने फौजी पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा और पति विराट कोहली को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बेटी वामिका का भी ज़िक्र किया। इस पोस्ट की खास बात ये थी कि अनुष्का ने एक हाथ से लिखा हुआ नोट भी शेयर किया, जो वामिका ने विराट के लिए लिखा था।

इस नोट में वामिका ने लिखा, 'वो मेरे भाई जैसे लगते हैं। वो मजाकिया हैं। वो मुझे गुदगुदी करते हैं। मैं उनके साथ खेलती हूं। मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं और वो भी मुझे इतना प्यार करते हैं।' ये प्यारा सा संदेश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा और फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे।

पोस्ट को शेयर करते हुए अनुष्का ने भी लिखा, 'उस पहले शख्स के लिए जिसे मैंने कभी प्यार किया था और वह पहला आदमी जिसे हमारी बेटी ने प्यार किया...दुनिया भर के सभी खूबसूरत पिताओं को हैप्पी फादर्स डे।'

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दिसंबर 2017 में इटली में शादी की थी। 11 जनवरी, 2021 को उन्होंने अपनी पहली संतान, बेटी वामिका का स्वागत किया था। पिछले साल फरवरी में इस कपल की जिंदगी में बेटा अकाय आया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story