'सबने आपसे इतना कुछ छीना, मुझे ये आंसू याद रहेंगे...' कोहली के संन्यास पर अनुष्का ने दिल खोलकर रखा

virat kohli, virat kohli test retirement, anushka sharma
X

अनुष्का शर्मा का विराट कोहली के संन्यास पर इमोशनल पोस्ट वायरल। 

anushka sharma on virat kohli retirement: विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट कर टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया। अब इस पर अनुष्का शर्मा का इमोशनल रिएक्शन वायरल हो रहा।

anushka sharma on virat kohli retirement: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद फैंस से लेकर क्रिकेट जगत में हलचल मच गई। लेकिन इस खबर के बीच सबसे ज्यादा दिल छू लेने वाला रिएक्शन आया उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की ओर से। अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर विराट के क्रिकेट सफर को यादगार बना दिया।

अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'लोग हमेशा तुम्हारे मील के पत्थर और रिकॉर्ड्स के बारे में बात करेंगे लेकिन मैं उन आंसुओं को याद रखूंगी जो तुमने कभी दिखाए नहीं। वो संघर्ष जिसे किसी ने देखा नहीं, वो अटूट प्यार जो आपने इस फॉर्मेट को दिया। मुझे पता है कि इस सबने आपसे कितना कुछ छीना है। हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर वापस आए और आपको इस जरिए विकसित होते देखना अच्छा रहा।'

अनुष्का ने आगे लिखा, 'मैंने हमेशा तुम्हें सफेद कपड़ों में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होते हुए देखा था- लेकिन तुमने हमेशा अपने दिल की सुनी है और इसलिए मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं, मेरे प्यार, तुमने इस अलविदा को पूरी तरह से अर्जित किया है।'


अनुष्का के इस पोस्ट के बाद फैंस भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर यह मैसेज वायरल होने लगा। विराट और अनुष्का की जोड़ी सिर्फ मैदान के बाहर नहीं, बल्कि मैदान से जुड़े हर अहम फैसले में भी एक-दूसरे के साथ खड़ी नजर आती है। यह पोस्ट भी उसी अटूट रिश्ते की मिसाल है।

विराट ने किया संन्यास का ऐलान

36 साल के विराट कोहली ने सोमवार, 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ये सफर उनके लिए बेहद खास और व्यक्तिगत रहा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, '14 साल पहले मैंने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था। इस सफर ने मुझे बहुत कुछ सिखाया और बनाया। मैंने इस फॉर्मेट को सब कुछ दिया और बदले में इससे कहीं ज़्यादा पाया।' विराट ने 123 टेस्ट मैचों में 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 7 दोहरे शतक शामिल हैं। उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रही।

रोहित शर्मा भी ले चुके हैं टेस्ट से संन्यास

विराट से कुछ दिन पहले ही भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। दोनों दिग्गजों का एक ही समय में जाना भारत के टेस्ट इतिहास में एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है। अब टीम इंडिया एक नए दौर में प्रवेश कर रही है, लेकिन कोहली और रोहित की खाली जगह भरना आसान नहीं होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story