Anshul Kamboj Debut: मैनचेस्टर टेस्ट में 'AK-47' की एंट्री, 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुका

मैनचेस्टर टेस्ट में AK-47 की एंट्री, 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुका
X
Anshul Kamboj Debut:अंशुल कंबोज ने मैनचेस्टर टेस्ट में डेब्यू किया है। उन्हें मैच से पहले दीप दासगुप्ता ने डेब्यू कैप सोंपी।

Anshul Kamboj Debut: भारत के लिए मैनचेस्टर टेस्ट में तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने डेब्यू किया। मैच से पहले पूर्व भारतीय विकेटदीपर दीप दासगुप्ता ने अंशुल को डेब्यू कैप सौंपी। अंशुल को अर्शदीप सिंह और नीतीश रेड्डी के चोटिल होने के बाद कवर के तौर पर स्क्वॉड से जोड़ा गया था और अब मैनचेस्टर में उन्हें मौका मिल गया। मैच से पहले ही कप्तान शुभमन गिल ने ये इशारा कर दिया था कि अंशुल टेस्ट डेब्यू के काफी करीब हैं। हम जैसा मैच विनर गेंदबाज ढूंढ रहे वैसी खूबियां अंशुल में है।

अंशुल भारत की तरफ से टेस्ट डेब्यू करने वाले 318वें खिलाड़ी हैं। अंशुल इंडिया-ए के साथ इंग्लैंड दौरे पर आए थे और उन्होंने पांच विकेट लिए थे। हरियाणा की तरफ से खेलने वाले अंशुल ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा किया था।

वो ऐसे करने वाले तीसरे क्रिकेटर बने थे। उन्होंने लाहली में केरल के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने मैच की पहली पारी में 30.1 ओवर में 49 रन देकर 10 विकेट लिए थे।

रणजी ट्रॉफी में इससे पहले दो अन्य गेंदबाज़ों ने एक पारी में सभी दस विकेट लिए थे। इसमें बंगाल के प्रेगमांशु चटर्जी ने 1956-57 में और राजस्थान के प्रदीप सुंदरम ने 1985-86 में। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक पारी में सभी दस विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की संख्या 90 है, लेकिन कुंबले, इंग्लैंड के जिम लेकर और न्यूज़ीलैंड के एजाज पटेल, टेस्ट मैच में ऐसा करने वाले एकमात्र गेंदबाज़ हैं।

अंशुल कंबोज ने इंडिया ए के लिए अपना आखिरी कॉम्पिटिटव मैच 6 से 9 जून तक नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेला। ये मैच ड्रॉ रहा था और इस मुकाबले की दूसरी पारी में नाबाद 51 रन बनाने के अलावा, अंशुल ने दोनों पारियों में दो-दो विकेट लिए।

अंशुल आईपीएल 2025 में CSK की तरफ से उतरे थे

आईपीएल में, कंबोज चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। पिछले साल मेगा नीलामी में CSK ने उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में साइन किया था। उन्होंने 11 अप्रैल, 2025 को चेन्नई में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सीएसके के लिए डेब्यू किया था और एक विकेट लिया। उन्होंने एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में 8 मैच खेले और 8 विकेट लिए थे। सीएसके के अलावा, अंशुल ने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए तीन मैच खेले और दो विकेट लिए।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कम्बोज का रिकॉर्ड

अंशुल ने 17 फ़रवरी, 2022 को दिल्ली के पालम ए स्टेडियम में त्रिपुरा के खिलाफ हरियाणा के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उस मैच में, उन्होंने नौवें नंबर के बल्लेबाज़ के रूप में 28 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 29 रन बनाए और 29 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए।

अपने अगले रणजी ट्रॉफी मैच में, जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हरियाणा और पंजाब के बीच खेला गया था, कम्बोज ने मैच की पहली गेंद पर प्रभसिमरन सिंह को गोल्डन डक पर आउट किया और पहली पारी में 30 ओवरों में 116 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने 25 और 24 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम की हार नहीं टाल पाए थे।

पिछले तीन सालों में, कंबोज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 24 मैच खेले हैं और 79 विकेट हासिल करने के अलावा बल्ले से 486 रन भी बनाए हैं। उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 51 रन है, जो उन्होंने पिछले मैच में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ बनाया था, और उनके नाम दो बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story