tnpl video: आर अश्विन LBW आउट होते ही आपा खो बैठे, पैड्स पर दे मारा बल्ला, महिला अंपायर से की जमकर बहस

TNPL 2025 के एक मैच में आउट दिए जाने पर आर अश्विन भड़क गए।
TNPL 2025 में रविवार की रात खेले गए मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन का गुस्सा सबके सामने आ गया। मैच के 5वें ओवर में उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया, लेकिन वो इस फैसले से बिल्कुल भी सहमत नहीं थे। आउट होते ही अश्विन ने गुस्से में अपने बल्ले से खुद के पैड्स पर जोर से मारा और गुस्से से भरे हुए पवेलियन लौटते नजर आए।
आर साई किशोर ओवर द विकेट बॉलिंग कर रहे थे। अश्विन ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद पैड पर लग गई और अंपायर वेणुगोपाल कृष्णिका ने उंगली उठा दी। अश्विन को लगता था कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी और उन्हें आउट नहीं दिया जाना चाहिए था।
Ash அண்ணா Not Happy அண்ணாச்சி! 😶🌫
— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) June 8, 2025
📺 தொடர்ந்து காணுங்கள் | TNPL 2025 | iDream Tiruppur Tamizhans vs Dindigul Dragons | Star Sports தமிழில் #TNPLOnJioStar #TNPL #TNPL2025 pic.twitter.com/Csc2ldnRS3
गुस्से में दिखे अश्विन
अश्विन का रिएक्शन यह साफ बता रहा था कि वह इस फैसले से बेहद नाराज हैं। पिच से लौटते वक्त उन्होंने अपने बल्ले से कई बार पैड पर मारा और चेहरा गुस्से से तमतमाया हुआ था। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैन्स भी चौंक गए।
अश्विन के लिए बल्लेबाज़ी भी है अहम
भले ही अश्विन को एक गेंदबाज़ के रूप में जाना जाता है, लेकिन वह अपनी बल्लेबाज़ी को भी उतनी ही गंभीरता से लेते हैं। टेस्ट मैचों में उनकी कई यादगार पारियां रही हैं, जिसमें उन्होंने टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला है।
अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी से हर बार संयमित प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है लेकिन कभी-कभी मैदान पर फैसले और भावनाएं खिलाड़ी को भी इंसान साबित कर देती हैं। इस घटना ने बता दिया कि अश्विन मैदान पर सिर्फ एक ऑलराउंडर नहीं, बल्कि एक जुनूनी क्रिकेटर भी हैं।