Handshake controversy: हैंडशेक विवाद में पाकिस्तान की हुई सुनवाई, ICC ने पीसीबी की अपील पर लिया यू-टर्न

ind vs pak handshake row andy pycroft
X

icc ने एंडी पाइक्रॉफ्ट को पाकिस्तान के मैच से हटाने का फैसला लिया है। 

ind vs pak handshake controversy: भारत-पाकिस्तान मैच के बाद विवाद पर PCB ने रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, जिसे आईसीसी ने मान लिया है।

Handshake controversy: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद उठे विवाद का बड़ा असर देखने को मिला। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मांग पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बड़ा फैसला किया है। अब पाकिस्तान के मैचों में एंडी पाइक्रॉफ्ट बतौर मैच रेफरी नहीं होंगे। उनकी जगह वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रिची रिचर्डसन जिम्मेदारी निभाएंगे।

भारत-पाकिस्तान के बीच बीते रविवार को हाई वोल्टेज मैच के बाद दोनों टीमों के बीच हाथ मिलाने को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से हाथ मिलाने के बजाय पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए 26 लोगों को मौन श्रद्धांजलि दी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद PCB ने पाइक्रॉफ्ट की भूमिका और फैसलों पर आपत्ति जताई और उन्हें हटाने की मांग की।

एंडी पाइक्रॉफ्ट पाकिस्तान के मैच से हटे

ICC ने शुरुआती दौर में पीसीबी की मांग को खारिज कर दिया था। यहां तक कि जवाब पर सिग्नेचर आईसीसी जनरल मैनेजर वसीम खान के थे, जो कभी पीसीबी के सीईओ रह चुके हैं। इससे मामला और पेचीदा हो गया।

पाकिस्तान के मैच में होगा नया मैच रेफरी

लंबी बातचीत और बैकडोर नेगोशिएशन के बाद आखिरकार बीच का रास्ता निकाला गया। पीसीबी चेयरमैन और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी के दबाव के बाद आईसीसी ने समझौते पर हामी भरी और पाइक्रॉफ्ट की जगह रिची रिचर्डसन को पाकिस्तान के अगले मैचों के लिए मैच रेफरी बना दिया।

PCB अगर टूर्नामेंट से हटता, तो उसे करीब 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान उठाना पड़ता। ऐसे हालात में यह फैसला पीसीबी के लिए भी फायदा का सौदा साबित हुआ।

पाकिस्तान की प्रैक्टिस भी प्रभावित हुई

इस पूरे विवाद का असर पाकिस्तान टीम के कैंप पर भी पड़ा। टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस 90 मिनट पहले ही रद्द कर दी गई। हालांकि बाद में खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए पहुंचे, लेकिन उनका सेशन बेहद हल्का रहा। खिलाड़ी पुराने फुटबॉल पासिंग गेम से वॉर्म-अप करते दिखे।

इसके विपरीत भारतीय टीम ने जमकर पसीना बहाया। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रूक्स के साथ ब्रोंको रन पूरे किए। टीम का फोकस और तीव्रता साफ झलक रही थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story