ireland vs west indies: आयरलैंड ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज को 124 रन से रौंदा, वनडे में दर्ज की सबसे बड़ी जीत

ireland vs west indies odi
X

ireland ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर इतिहास रचा। 

ireland vs west indies: एंडी बालबर्नी की शतकीय पारी और बैरी मैकार्थी की घातक गेंदबाज़ी से आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में 124 रन से हराया। यह फुल मेंबर टीम के खिलाफ आयरलैंड की अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

ireland vs west indies: आयरलैंड ने डबलिन में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 124 रन से हराया, जो किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ उसकी अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के हीरो रहे एंडी बालबर्नी, जिन्होंने अपने करियर का 9वां शतक जड़ा, और तेज़ गेंदबाज़ बैरी मैकार्थी, जिन्होंने 4 विकेट झटके।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत शानदार रही। कप्तान पॉल स्टर्लिंग (54 रन) और बालबर्नी ने पहले विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। इस दौरान स्टर्लिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार पूरे करने का कारनामा किया। बालबर्नी ने 138 गेंदों में 112 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के मारे। इस पारी के दौरान उन्होंने पहले 50 रन 88 गेंद में और अगले 50 रन महज 43 गेंद में पूरे किए। हैरी टेक्टर (56 रन) और लॉर्कन टकर (30 रन) ने भी तेज़ी से रन जोड़े जिससे आयरलैंड ने 303/6 का मज़बूत स्कोर खड़ा किया।

मैकार्थी की धारदार गेंदबाज़ी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत से ही बिखर गई। एविन लुईस तीसरे ओवर में रन आउट हो गए। फिर आया मैकार्थी का तूफान- कर्टी, किंग और जंगू को जल्दी-जल्दी आउट कर उन्होंने वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी। डेब्यूटेंट थॉमस मेयस ने कप्तान शाई होप को क्लीन बोल्ड कर टीम को और गहरा झटका दिया। वेस्टइंडीज का स्कोर 10वें ओवर तक 5 विकेट के नुकसान पर 31 रन था।

चेज़ और फोर्ड की कोशिश नाकाम

हालात को संभालने की कोशिश की रोस्टन चेज़ (53) और मैथ्यू फोर्ड (37) ने, जिन्होंने 7वें विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की। लेकिन जॉर्ज डॉकरेल ने चेज़ को बोल्ड कर दिया और फिर अगले ओवर में अल्ज़ारी जोसेफ और गुडाकेश मोती को भी चलता किया। आखिर में मैकार्थी ने फोर्ड को आउट कर आयरलैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई। आयरलैंड की जीत शानदार रही, लेकिन फील्डिंग में 3 कैच छूटे और मिडिल ओवर्स में रन गति धीमी रही। ये पहलू अगले मैच से पहले टीम सुधारना चाहेगी। अब दोनों टीमें शुक्रवार को दूसरे वनडे में आमने-सामने होंगी।

ireland vs west indies: एंडी बालबर्नी की शतकीय पारी और बैरी मैकार्थी की घातक गेंदबाज़ी से आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में 124 रन से हराया।

यह फुल मेंबर टीम के खिलाफ आयरलैंड की अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story